शिरोमणी अकाली दल के सत्ता में आने पर पंजाब में कोई गैंगस्टर यां ड्रग्ज तस्कर नही रहेगा: सरदार सुखबीर सिंह बादल

तलंवडी साबो में ऐतिहासिक रैली को संबोधित किया दावा किया कि सरकारी नौकरियां केवल पंजाबियों को ही मिलेंगी और अकाली सरकार  बाहरी लोगों को राज्य में खेती की जमीन खरीदने की अनुमति नही देगा कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पंथ की प्रतिष्ठा को मजबूत करने के बजाय उसे तबाह करने की कोशिश की (परवीन कुमार,चंद्र मोहन, साहिल रहेजा,)

Apr 14, 2025 - 15:37
 0  81
शिरोमणी अकाली दल के सत्ता में आने पर पंजाब में कोई गैंगस्टर यां ड्रग्ज तस्कर नही रहेगा: सरदार सुखबीर सिंह बादल

तलवंडी साबो (आरएनआई) शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने  2027 में शिरोमणी अकाली दल को लाने का फैसला किया है और स्पष्ट किया कि ऐसा होने पर पंजाब में कोई भी गैंगस्टर यां ड्रग तस्कर नही बचेगा, इसके अलावा उन्होने  आश्वासन दिया कि केवल पंजाबियों को सरकारी नौकरियां दी जाएंगीं।

बैसाखी के अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा,‘‘ मैं पंजाब को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं सामाजिक भलाई योजनाओं को बढ़ावा देने और कमजोर वर्गों को राहत देने के लिए भी प्रतिबद्ध हूं। मैं पंजाबियों की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध हूं।  उन्होने कहा कि अकाली दल ‘आटा दाल’योजना को दोबारा शुरू करेगा, बुढ़ापा पेंशन, शगुन योजनाओं को दोगुना करेगा और पंजाब में बाहरी लोगों को खेती की जमीन खरीदने पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लाएगा।’’

एक जोरदार भाषण में ,जिसे हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं का भारी समर्थन मिला, सरदार बादल ने पंथ में एकता की जोरदार अपील की। उन्होनेे कहा कि पंजाब, पंजाबियत और खालसा पंथ के हित में सभी अकालियों को पार्टी में वापिस आना चाहिए। उन्होने कहा,‘‘ पंजाब को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी से बचाने का समय आ गया है, जिसने हमेशा इसे लूटा है और अकाली दल में भरोसा जताया है, जो हमेशा अपने वादों पर खरी  उतरी है।’’

अकाली अध्यक्ष ने पार्टी को नुकसान पहुंचाने और सिख संस्थाओं की साख को किस तरह से खत्म करने के लिए रची जा रही साजिशों को जिक्र करते हुए कहा कि श्री हजूर साहिब और श्री पटना साहिब दोनों के बोर्डों का विस्तार करके उन्हे सरकारी नियंत्रण में किया गया है। उन्होने कहा कि यह सब अकाली दल के एनडीए से अलग होने के बाद शुरू हुआ। उन्होने कहा कि हाल ही में तख्तों के जत्थेदारों को सुरक्षा और लालच देकर लुभाने की साजिशें की गई। ज्ञानी हरप्रीत सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि  उन्होने और अन्य लोगों ने पंथ की प्रतिष्ठा को मजबूत करने के बजाय उसे तबाह करने की कोशिश की है। उन्होने कहा,‘‘ मैं शिरोमणी अकाली दल का आभार व्यक्त करता हूं ,जिसने तख्त का नियंत्रण केंद्र सरकार से सफलतापूर्वक वापिस ले लिया है, जिसने जत्थेदारों को सिख समुदाय के खिलाफ खड़े होने के लिए मजबूर किया था।’’
इस बात पर जोर देते हुए कि अकाली दल पंजाब का असली उत्तराधिकारी है, सरदार बादल ने कहा कि पार्टी ने थर्मल प्लांट, सड़कें, हवाई अडडे, सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाया, गेंहू और धान के लिए एमएसपी लाई और आटा दाल योजना, बुढ़ापा पेंशन और शगुन योजनाओं जैसी सामाजिक भलाई योजनाओं को शुरू करके राज्य के तेजी से विकास के लिए जिम्मेदार है।’’

अकाली दल अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाबियों के साथ धोखा करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा,‘‘ आप सरकार ने महिलाओं के साथ 11 रूपये प्रति महीने का वादा, 2500 रूपये की पेंशन योजना और सभी 22 फसलों को एमएसपी पर उठाना और पंजाब को नशा मुक्त बनाने का वादा कहां है? उन्होने कहा कि सरकार इन वादों को पूरा करने के बजाय पंजाब को लूटने में लगी हुई है और अरविंद केजरीवाल असली मुख्यमंत्री बन गए हैं।  उन्होने कहा,‘‘ मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया है, जिसके कारण गैंगस्टरों ने राज्य पर कब्जा कर लिया है और ग्रेनेड के हमले आम बात हो गई है।’’

अकाली दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष स. बलविंदर सिंह भूंदड़ ने लोगों से राज्य के पुननिर्माण में अकाली दल का समर्थन करने की अपील की। बीबा हरसिमरत कौर बादल ने अकाली कार्यकर्ताओं से अपने मतभेद भुलाकर अपनी मां पार्टी का समर्थन करने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता परमजीत सिंह सरना, डाॅ. दलजीत सिंह चीमा, हरगोबिंद कौर, एन.के.शर्मा, सरबजीत सिंह झिंझर, तेजिंदर सिंह मिडडूखेड़ा और रविप्रीत सिंह सिद्धू ने भी सभा को संबोधित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
RNI News Reportage News International (RNI) is India's growing news website which is an digital platform to news, ideas and content based article. Destination where you can catch latest happenings from all over the globe Enhancing the strength of journalism independent and unbiased.