शिक्षा समाज का आधार- डॉ. सुनील कुमार

Apr 23, 2025 - 16:00
Apr 23, 2025 - 16:00
 0  108
शिक्षा समाज का आधार- डॉ. सुनील कुमार

हरदोई (आरएनआई) विकासखंड सांडी में बुधवार को "स्कूल चलो अभियान" के तहत एक भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विकासखंड क्षेत्र में अधिक से अधिक बच्चों का शत-प्रतिशत विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित कराना एवं जनमानस में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था।

रैली को खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली का शुभारम्भ विकास खंड सांडी स्थित कनक उपवन से हुआ और यह विभिन्न ग्रामों एवं मुख्य मार्गों से होती हुई कार्यालय पर आकर संपन्न हुई।

रैली में विकासखंड के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, ग्राम प्रधानों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूली बच्चों द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर "हर बच्चा स्कूल जाए, कोई न छूटे पढ़ाई से", "पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया" जैसे जोशीले नारों के साथ आमजन को शिक्षा का महत्व समझाया गया।

रैली के शुभारम्भ अवसर पर 

खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि एक संकल्प है – हर बच्चे को शिक्षित करने का। शिक्षा समाज का आधार होती है और यह हमारा कर्तव्य है कि हर बच्चे को स्कूल तक पहुँचाया जाए। अभिभावकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान को जन आंदोलन का रूप दें और शिक्षा के क्षेत्र में सांडी को एक आदर्श विकासखंड बनाएं।

इस अवसर पर समस्त संकुल प्रभारी, ग्राम प्रधानगण, प्रधानाध्यापकगण, अभिभावक समिति के सदस्यगण तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण भी मौजूद रहे। सभी ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि विकासखंड सांडी में किसी भी उम्र के बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

रैली के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस अभियान को केवल नामांकन तक सीमित न रखते हुए बच्चों की निरंतर उपस्थिति व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी।

   इस अवसर पर अभय यादव, अजीत शुक्ल, पुष्पेंद्र शुक्ल,राजेश शर्मा, रवि सिंह, ललित त्रिपाठी, अनुज कुमार, विकास शर्मा, धीरेंद्र सिंह,सुनील कुमार, राखी श्रीवास्तव, शाहीन अख्तर, नीलम देवी, शुभा वर्मा आदि रही।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)