शिक्षक दिवस पर देश के 65 शिक्षक सम्मानित
नई दिल्ली। (आरएनआई) शिक्षक दिवस पर सुप्रसिद्ध शिक्षिका मीनाक्षी चौधरी सहित देश के 65 शिक्षकों को आज यहां सम्मानित किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नेपाल के पूर्व उप राष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानन्द झा ने इन शिक्षकों को सम्मानित किया। वह अपनी धर्म पत्नी एवं सुपुत्री श्रीमती ज्योति झा के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।
भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधा कृष्णन के जन्म दिवस 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति झा ने कहा कि शिक्षक समाज निर्माण में अहम योगदान देते हैं इसलिए उनका सम्मान किया जाना एक सुखद क्षण है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सरकार या निजी क्षेत्र की ओर से किया जा सकता है। इससे शिक्षकों का हौसला बुलंद होता है और वे अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
इस मौके पर संस्था के प्रमुख महावीर प्रसाद तोड़ी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। द इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ के उपाध्यक्ष डॉ जी वी राव, वरिष्ठ अधिवक्ता डा ए पी सिंह सहित अनेक हस्तियों ने संबोधित किया।
प्रज्ञा एजुकेशन के प्रमुख एवं मंच के सलाहकार संतोष सुखवानी ने बताया कि 65 शिक्षकों को सम्मानित किया गया है।एल.एस.
उषा पाठक
वरिष्ठ पत्रकार
What's Your Reaction?