शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष एवं गुणवत्ता परक निर्धारित समय में करायें :- जिलाधिकारी
हरदोई (आरएनआई) तहसील सण्डीला में आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन एवं जनता मिलन आदि से प्राप्त होने समस्त शिकायतों का निस्तारण निष्पक्ष एवं गुणवत्ता परक निर्धारित समय में करायें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कानूनगो तथा लेखपालों को सख्त निर्देश दिये कि गांवों में गरीबों तथा सरकारी भूमि के समस्त अवैध कब्जों को पुलिस बल के साथ खाली कराये और अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व एफआईआर सहित कठोर कार्यवाही करें। पेंशन शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों की पेंशन बन्द हो गयी है उनका सत्यापन कराकर पुनः बहाल कराये और नये पेंशन आवेदनों का सत्यापन कराकर स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि राजस्व विभाग अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर समय-समय पर गांव का भ्रमण करें और गांव के अपराधिक, दंबग तथा भुमाफियों की गतिविधियों की जानकारी बीट सिपाही एवं चौकीदारों से प्रत्येक दिन लें तथा अराजकता फैलाने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में पीडी, डीडी कृषि, जिला सूचना अधिकारी सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?