शिकायत के बाद भी नहीं जागे अधिकारी कहीं फैल न जाए बीमारी

Sep 27, 2023 - 21:07
 0  162
शिकायत के बाद भी नहीं जागे अधिकारी कहीं फैल न जाए बीमारी

सासनी- 27 सितंबर। तहसील दिवस में लिखित शिकायत के बाद भी कंुभकरणीय नींद सोने वाले अधिकारियों की नींद नहीं खुली है। जिसके कारण गंदगी के पैर और फैलते जा रहे हैं। यदि अधिकारी सही समय पर नहीं जागे तो निश्चत रूप से लोगों को बीमार होेने से कोई नहीं रोक सकता। इसकी शिकायत एडीएचआर के अध्यक्ष वकील वाष्र्णेय ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में की है।
बुधवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायत करते हुए एसोसियेशन आॅफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राईट्स के अध्यक्ष वकील वाष्र्णेय ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से कहा है कि केएल जैन इण्टर कॉलिज के सामने, संजय कॉलोनी में कि राष्ट्रीय राजमार्ग  93 द्वारा संचालित गन्दे नाले की सफाई काफी समय से नहीं हुई है। जिससे यहां गंदगी का अंबार लगा है। सड़क पर बहते गंदे पानी और पसरी गंदगी के कारण मच्छरों का भारी प्रकोप रहता है। नाले का गंन्दा पानी कॉलोनी के जाने के मार्ग पर आ रहा है। जिससे रास्ता चलते राहगीरों कॉलोनी वासियों एवं वृद्धजनों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी सफाई होना अत्यन्त आवश्यक है। और कहा है कि वह तहसील दिसव में कई बार इसकी शिकायत कर चुके है। मगर अधिकारियों ने इसकी अभी तक सुधि नहीं ली है। उन्होंने शिकायत के माध्यम से गंदे पानी की निकासी और नाले की सफाई कराने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow