शाहीन बाग इलाके में लगी भीषण आग, दो मशहूर रेस्टोरेंट जलकर खाक
दिल्ली में एक और बड़ी आग लगने की खबर है। इस बार दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भीषण आग लगी है।
नई दिल्ली (आरएनआई) दिल्ली में एक और बड़ी आग लगने की खबर है। इस बार दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में भीषण आग लगी है। आग इतनी भयंकर थी लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागते हुए नजर आए। फिलहाल इस आगजनी में किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है।
सूचना पर पहुंचीं 12 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में दो इलाके के मशहूर रेस्टोरेंट जलकर खाक हो चुके हैं। अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि आग कैसे लगी। भीड़भाड़ वाला इलाका और संकरी गलियां होने के कारण दमकल कर्मियों को वाहन अंदर ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इससे पहले नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मूंग दाल ड्राई करने वाली एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई। आग में झुलसने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि छह लोग झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा कैट्स एंबुलेंस, दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और दमकल कर्मियों ने आग में फंसे सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला। करीब नौ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि फैक्टरी का बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। उधर, झुलसे कर्मचारियों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतकों की शिनाख्त श्याम (24), राम सिंह (30) और वीरपाल (42) के रूप में हुई है। वहीं झुलसने वालों की पहचान पुष्पेंद्र (26), आकाश (19), मोहित कुमार (21), मोनू (25) और लालू (32) के रूप में हुई है। इसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात 3.35 बजे पुलिस को सूचना मिली कि भोरगढ़ के एच ब्लॉक में स्थित एक फैक्टरी में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आग श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में लगी थी। इसी बीच दमकल की 16 गाड़ियां और कैट्स की एंबुलेंस भी पहुंच गईं। मौके पर पता चला कि कुछ कर्मचारी फैक्टरी के अंदर फंसे हुए हैं। आग बुझाने के साथ-साथ दमकल कर्मियों ने फैक्टरी में फंसे नौ लोगों को बाहर निकाला और सभी को पास के राजा हरिशचंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं झुलसे छह कर्मियों को सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जिसमें से एक की हालत नाजुक बनी हुई है। दमकल कर्मियों ने करीब नौ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
जांच के बाद पुलिस ने बताया कि फैक्टरी के मालिक रोहिणी के सेक्टर सात निवासी अंकित गुप्ता और विनय गुप्ता हैं। फैक्टरी में कच्ची मूंग को गैस बर्नर पर भूना जाता था। दो शिफ्टों में कर्मचारी यहां काम करते थे। मशीन फैक्टरी के भूतल पर लगी थी, जबकि कर्मचारी ऊपर की मंजिल में रहते थे। शुक्रवार रात नाइट शिफ्ट वाले कर्मचारी काम कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि यहां एक पाइप लाइन से गैस लीक होने लगी जिसके कारण आग लग गई। आग में कंप्रेसर गर्म हो गया और बॉयलर फट गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फैक्टरी मालिकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मालिकों से फैक्टरी के सारे कागजात की जानकारी मांगी है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?