शाही पालकी महोत्सव १० नवंबर रविवार को, जमेगा अखाड़ा खाटूनरेश का

Nov 9, 2024 - 20:14
Nov 9, 2024 - 20:15
 0  162
शाही पालकी महोत्सव १० नवंबर रविवार को, जमेगा अखाड़ा खाटूनरेश का

गुना (आरएनआई) प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी खाटूनरेश बाबा श्री श्याम का जन्मोत्सव समारोह १० नवंबर  रविवार को श्री श्याम परिवार गुना के तत्वावधान में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर दोपहर १ बजे खाटूनरेश स्वयं शाही पालकी में विराजमान होकर साक्षात आपके घर आपके द्वार पधार रहे हैं। शाही सवारी होटल सम्राट हनुमान चौराहे से हाटरोड , सदर बाज़ार , लक्ष्मीगंज , होते हुए ठीक ८ बजे नारायणा गार्डन पहुँच जायेगी जहां खाटूनरेश की महाआरती संपन्न होगी । शाही पालकी महोत्सव के दौरान प्रति वर्ष सिर्फ़ गुना ही नहीं बल्कि दूरदराज़ से भी कॉफी संख्या में श्यामप्रेमी सम्मिलित होते हैं।
अपील — पलक पाँवड़े बिछा कर बाबा का स्वागत करें , रांगोली सजायें , मेंहदी लगायें, पुष्प वर्षा करें, इत्र वर्षा करें, झूमें नाचें गायें प्रभु की मस्ती में डूब जायें , आतिशबाजी करें बाबा की आरती उतारें , बाबा के अद्भुत स्वरूप को जी भर निहारें,विधुत साज सज्जा करें । सदर बाज़ार लक्ष्मीगंज के व्यापारी कम से कम एक हैलोजन भी अवश्य लगायें ताकि शाही पालकी के दौरान उजाला बना रहे।
सभी धर्मप्रेमियों से करबद्ध निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर अपना मानव जीवन सफल बनायें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow