शाहाबाद:जीरो पावर्टी की ओर बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश- रजनी तिवारी
शाहाबाद हरदोई। शनिवार को तहसील सभागार में जीरो पावर्टी उत्तर प्रदेश के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से जीरो पावर्टी की ओर अग्रसर हो रहा है। आगामी दस वर्षों में उत्तर प्रदेश के हर नौजवान के हाथ में काम होगा। बेरोजगारी दूर हो जायेगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी पात्रों को बिना भेदभाव दिया जा रहा है। हर गरीब की अपनी पक्की छत हो। भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार इसके प्रति पूर्णतया गंभीर है। सरकार द्वारा आम लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।जिसका सभी को लाभ मिल रहा है।आने वाले दस वर्षों में प्रदेश के दस लाख युवा उद्यमी खुद के व्यापार के साथ अन्य के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा,एसडीएम दीक्षा जोशी,तहसीलदार अजय कुमार सहित ग्रामीण और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?