शाहाबाद: कोतवाली और एलआईसी ऑफिस के बीच में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन को रौंदा, दो की मौत
![शाहाबाद: कोतवाली और एलआईसी ऑफिस के बीच में तेज रफ्तार ट्रक ने तीन को रौंदा, दो की मौत](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6779fb7e85c16.jpg)
शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई शाहजहांपुर हाईवे पर एलआईसी ऑफिस और कोतवाली के बीच में की रविवार की सुबह तकरीबन 3:00 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार तीन लोगों को रौंदा डाला। जिससे बाइक पर सवार मामी और भांजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामा को घायल अवस्था में सीएचसी लाया गया जो खतरे से बाहर है। जनपद उन्नाव के आवास विकास का रहने वाला सुमित 30 वर्ष अपनी पत्नी संगीता कुमारी 26 वर्ष के साथ रामपुर में अपने भांजे विराट के जन्मदिन में शामिल होने गया था। सुमित के अनुसार जन्मदिन पार्टी के दौरान आपस में कुछ बातचीत हो गई जिससे नाराज होकर वह बाइक से अपनी पत्नी संगीता कुमारी और दूसरे भांजे लकी 19 वर्ष पुत्र राकेश दरियाई खेड़ा उन्नाव के साथ बाइक से अपने घर के लिए निकल लिया। रविवार की सुबह तकरीबन 3:00 बजे वह जैसे ही एलआईसी और कोतवाली के बीच में पहुंचा। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे लकी और संगीता कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। सुमित घायल हो गया। पुलिस की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने लकी और संगीता को मृत घोषित कर दिया। सुमित के मामूली चोटें आई। सूचना पाकर उन्नाव से सुमित के परिजन भी आ गए हैं। अस्पताल की पीआई सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी की जा रही है
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)