शाहाबाद: रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के बाद भी भवन स्वामी ने कब्जा किया, दलित चौकीदार के साथ की मारपीट

Apr 15, 2025 - 18:58
Apr 15, 2025 - 19:08
 0  54
शाहाबाद: रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के बाद भी भवन स्वामी ने कब्जा किया, दलित चौकीदार के साथ की मारपीट

शाहाबाद हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सफीपुर स्थित भवन का 30 वर्ष के लिए एक स्कूल के नाम रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के बाद भी भवन स्वामी ने अपने पुत्रों के साथ वहां तैनात दलित चौकीदार के साथ अभद्रता कर मारपीट करते हुए भवन में कब्जा कर लिया।स्कूल के प्रबंधक ने आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।शाहजहांपुर जनपद के नवादा इंदेपुर निवासी दक्ष इंटरनेशनल स्कूल शाहाबाद के प्रबंधक प्रदीप कुमार पुत्र लालाराम के अनुसार 22 जून 2024 को राजेंद्र प्रसाद रस्तोगी पुत्र देवी दयाल रस्तोगी निवासी मोहल्ला चौक शाहाबाद ने इंटर कॉलेज संचालन हेतु गाटा संख्या 1374 स्थित ग्राम सफीपुर तहसील शाहबाद में बने भवन को 30 साल के लिए एडवांस किराए के 9,68,500 रुपए लेकर प्रति महीना 45,000 किराए का एक रजिस्टर्ड एग्रीमेंट उनके के नाम किया और जब उसने उपरोक्त प्रोजेक्ट हेतु लगभग 15 लाख का व्यय कर भवन के कमरों को क्लास चलाने लायक तैयार करवा दिया। तो 20 मार्च की रात में लगभग 11:00 बजे भवन में सेवारत चौकीदार उदन रैदास पुत्र रामसिंह रैदास निवासी नयागांव को जातिसूचक गालियां दी और धमका कर जबरदस्ती मारपीट कर एग्रीमेंटकर्ता राजेंद्र प्रसाद रस्तोगी व उनके पुत्र किशन रस्तोगी और पौत्र तनिष्क रस्तोगी अपने अन्य असलहाधारी साथियों के साथ चाबी छीनी एवं सभी ताले तोड़कर भगा दिया एवं धमकी दी कि दोबारा यहां दिखाई दिए तो गोली मार दी जाएगी।पीड़ित प्रबंधक ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के बाद कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0