शाहाबाद में जल्द शुरू होगा मुंसिफ कोर्ट, जिला जज ने मुंसिफ भवन का किया निरीक्षण
हरदोई (आरएनआई) शाहाबाद तहसील में मुंसिफ कोर्ट जल्द ही सुचारू रूप से कार्य करने लगेगा।इसकी जानकारी मुंसिफ भवन और भूमि का निरीक्षण करने आए जिला जज ने पत्रकारों को दी।
ज्ञात हो की शाहाबाद में मुंसिफ कोर्ट की मंजूरी कई वर्ष पूर्व हो चुकी थी कोर्ट का भवन आदि भी वर्षों से बना सुचारू रूप से चालू होने की बाट जोह रहा है।इधर 6 माह से दो तीन बार जिला न्यायालय से कई अधिकारी मुंसिफ कोर्ट भवन और भूमि आदि की नाप और औपचारिकताओं की जांच कर ले गए।शुक्रवार को जिला जज राज कुमार सिंह सी जी एम लाल बहादुर गौड़ के साथ पूरे अमले के साथ मुंसिफ कोर्ट का निरीक्षण करने आए।उन्होंने मुंसिफ कोर्ट की खाली पड़ी भूमि की भी नाप करवाई।इस अवसर पर जिला जज ने पत्रकारों को बताया कि सरकार की मंशा है वादकारियों को सस्ता और त्वरित न्याय मिले इसके लियशहाबाद में मुंसिफ कोर्ट जल्द ही चालू किया जाएगा ताकि वादकारियों की हरदोई की दौड़ बच जाए।मुंसिफ कोर्ट के निरीक्षण के बाद जिला जज अधिवक्ता सभागार भी गए जहां अधिवक्ताओं से औपचारिक भेंट की।इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोविंद राम दीक्षित अमित मिश्रा पूर्व महामंत्री अधिवक्ता संघ पूर्व अध्यक्ष राम जी तिवारी विमलेश लोधी राज कुमार रावत सहित अधिवक्ता उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?