शाहाबाद बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता दिवस पर अधिवक्ता सम्मान समारोह का किया आयोजन
![शाहाबाद बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता दिवस पर अधिवक्ता सम्मान समारोह का किया आयोजन](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_674f0671b2f1d.jpg)
हरदोई (आरएनआई) अधिवक्ता दिवस पर बार एसोसिएशन शाहाबाद में अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक शाहाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी तिवारी ने बरिष्ठ अधिवक्ताओं समेत तहसील के सभी पूर्व बार अध्यक्षों का माल्यार्पण करते हुए उन्हें शाल उढ़ाकर सम्मानित किया और सभी अधिवक्ता बन्धुओं को सप्रेम कलम भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी तिवारी व वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से नवनिर्मित बार रूम का फीता काटकर उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं को वकालत नामा इसी बार रूम से मिला करेंगे। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के महामंत्री बसंत गुप्ता,बरिष्ठ अधिवक्ता रामसनेही मिश्र, अवधेश नारायण पाठक, अनिल कुमार शुक्ला,कृष्ण कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार, घनश्याम द्विवेदी, समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)