शाहाबाद: पति द्वारा गेहूं बेचने से नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया

शाहाबाद हरदोई। बिलहरी गांव में एक शराबी पति द्वारा गेहूं बेच लिए जाने से नाराज होकर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सीएससी में महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन हालत चिंता जनक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं दूसरी ओर भाई ने बहन के पति और भाइयों पर मारपीट कर लटकाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिलहरी निवासी अनूप कुमार बाजपेई उर्फ गोलू की पत्नी मंजू ने रविवार की सुबह करीब 10 बजे घर में फांसी लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। बताया जाता है कि पति अनूप उर्फ गोलू शराब पीने का आदी है। इसी के चलते उसने गेहूं बेच लिए जिससे नाराज होकर पति-पत्नी में विवाद हुआ। विवाद ज्यादा बढ़ जाने के बाद पत्नी ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया परंतु परिजनों ने उसे बचा लिया। गंभीर रूप से घायल स्थिति में मंजू को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी शाहाबाद लाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। मंजू के 9 वर्ष का एक बेटा आयुष तथा 7 वर्ष की बेटी आयुषी है जिसके भरण पोषण के लिए मंजू काफी चिंतित रहती थी और पति ने गेहूं बेचकर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया। परंतु शुक्र यह रहा कि परिजनों ने मंजू को बचा लिया। सूचना पाकर पहुंचे मंजू के भाई विपिन पुत्र रामचरण निवासी हैदरपुर ने अपने बहनोई अनूप बाजपेई उर्फ गोलू तथा बहनोई के भाई अंबुज बाजपेई, अनूप बाजपेई आदि पर मंजू को मारपीट कर साड़ी के फंदे से लटका देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
What's Your Reaction?






