शाहाबाद नर्मदा ताल के सौंदर्यीकरण मे धांधली करने का आरोप लगाते हुए बाबा परमानन्द ने एडीएम सें की शिकायत

Jun 3, 2023 - 18:18
Jun 3, 2023 - 18:29
 0  1.4k
शाहाबाद नर्मदा ताल के सौंदर्यीकरण मे धांधली करने का आरोप लगाते हुए बाबा परमानन्द ने एडीएम सें की शिकायत

हरदोई। शाहाबाद नगर स्थित पौराणिक नर्मदा तीर्थ के हाल में ही करायें गये सौंदर्यीकरण में घपले का आरोप लगाते हुए आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर  जिलाधिकारी को शिकयती पत्र देकर जांच व कार्यवाही की मांग की गयी है। नर्मदा तीर्थ के श्मशान घाट स्थित काली मंदिर के पुजारी बाबा परमानन्द ने नर्मदा तीर्थ के सौंदर्यीकरण पर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों का घोटाला कर ठेकेदार द्वारा अपनी जेबें भरी गयी है। तीर्थ स्थल पर केवल एक पतली सी रेलिंग लगाकर बाकी धन का बंदरबांट किया गया है। शिकायतीपत्र में कहा गया है कि सौंदर्यीकरण कार्य सम्बंधित न तो कहीं पर बोर्ड लगाया गया है न ही यह बताया जा रहा कि यह कार्य किस संस्था द्वारा कराया गया है। फिलहाल बाबा परमानन्द ने एडीएम को शिकायत देकर जांच व कार्यवाही की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)