शाहाबाद:दो सिपाहियों सहित पांच पर लूट का केस दर्ज, न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई

Apr 12, 2025 - 21:27
Apr 12, 2025 - 21:58
 0  1.1k
शाहाबाद:दो सिपाहियों सहित पांच पर लूट का केस दर्ज,  न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई

शाहाबाद हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखापुर निवासी महिला ने दो पुलिस कर्मियों सहित पांच लोगों पर घर से जबरदस्ती बाइक, जेवर नगदी उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया।न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।पीड़िता बानो पत्नी साबिर के अनुसार उसने अपने पुत्र चांद मियां का विवाह कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बुध बाजार निवासी मुबीन की पुत्री फरहीन के साथ 24 सितंबर 2016 को किया था। उसके पुत्र और बहू की विवाह के कुछ दिन बाद से ही अनबन हो गई थी। बहू ने उसके पुत्र के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जो न्यायालय में विचाराधीन है।उसका पुत्र एक अन्य मुकदमे में जेल में था। उसी बीच 8 जुलाई 24 को उसकी बहू अपने साथ नुरैन पुत्र हमीद निवासी महुआ टोला, अयान पुत्र मुईन निवासी गंजहा व कोतवाली में तैनात दो सिपाही लेकर उसके घर में घुस आए और कमरे का ताला तोड़कर बाइक,दो लाख रुपए के जेवर और ट्राली बेचकर घर में रखे पंद्रह हजार रूपये उठा ले गए।मोहल्ले वालों ने घटना का वीडियो बना लिया था। घटना में पुलिस कर्मियों की सांलिप्तता होने के कारण पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। 20 अगस्त 24 को पीड़िता ने एसपी सहित उच्चाधिकारियों को कई शिकायती पत्र भेजे। वह स्वयं भी 9 सितंबर 24 को एसपी के सामने पेश हुई लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दो पुलिस कर्मियों सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0