शाहाबाद: गांव चलो अभियान के अंतर्गत उच्च शिक्षा मंत्री ने डोर टू डोर संपर्क किया

Apr 12, 2025 - 21:25
Apr 12, 2025 - 21:58
 0  81
शाहाबाद: गांव चलो अभियान के अंतर्गत उच्च शिक्षा मंत्री ने डोर टू डोर संपर्क किया

शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक और प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी गांव चलो अभियान के अंतर्गत गहोरा गांव पहुंची। यहां पर उन्होंने डोर टू डोर संपर्क किया और लोगों से उनकी कुशल क्षेम पूछ कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो चुके पात्र लोगों से भी मुलाकात हाल-चाल लिया। उच्च शिक्षा मंत्री ने गांव में चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार लगातार लोगों के विकास और उत्थान के लिए कार्य कर रही है। इसी लिए सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। उन्होंने योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए ग्रामीणों से कहा उनके द्वार हमेशा क्षेत्र वासियों के लिए खुले हुए हैं। वह किसी भी समय आकर अपनी समस्या बता सकते हैं। डाक बंगले में उनके कार्यालय प्रभारी द्वारा मिलने वाली सभी शिकायतें उनके तक पहुंच जाती हैं और सभी शिकायतों का वह हर संभव निस्तारण करवाती है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा मेरे तक पहुंचने के लिए आपको किसी दूसरे की जरूरत नहीं। आप सीधे मुझसे संपर्क करके अपनी समस्या बता सकती हैं। हर संभव निराकरण का प्रयास किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री से बड़ी संख्या में लोगों ने विधवा, वृद्धा पेंशन न मिलने और प्रधानमंत्री आवास न मिलने की शिकायतें की ।उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से इन शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू, जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत, नीरज राठौर, आसाराम राठौर, मुकेश दीक्षित, ज्ञानेश मिश्रा, मनोज राजपूत, रोहित शुक्ला, कमलेश राठौर, सुभाष रस्तोगी, कुलदीप श्रीवास्तव, सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0