शाहाबाद के पठकाना रामलीला का सांस्कृतिक नृत्य संध्या के हुआ समापन
हरदोई( आरएनआई)नृत्य संध्या, के बाद श्री रामलीला मेला समापन की घोषणा मेला अध्यक्ष संजय मिश्रा बबलू ने करते हुए सभी सहयोगियों समेत पत्रकार बन्धुओं के योगदान की सराहना कर आभार व्यक्त किया। समापन की घोषणा से पूर्व मेला मंच पर सांस्कृतिक नृत्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें अभिराज को प्रथम, जान्हवी को द्वितीय और श्रेया को तृतीय पुरुस्कार देकर मेला अध्यक्ष समेत महामंत्री अनमोल गुप्ता तथा ऋषि मिश्रा ने उत्साहवर्धन किया। हालांकि नृत्य संध्या कार्यक्रम में सृष्टि, श्रद्धा, ओम, लक्ष्मी, सुब्रत, मनु, श्रेष्ठ, आयुष, देवांश, विशाल, पूर्णिमा, तृप्ति, उन्नति, आराधना ने भी प्रतिभागिता निभाई। आशीष मोहन तिवारी राजू, अरुण अग्निहोत्री, अनुराग मिश्रा मधुप, समेत समिति के सभी सहयोगियों का योगदान सराहनीय रहा। अंततः ब्रिटिश हुकूमत से अब तक 88 बर्ष पूर्ण कर चुकी ऐतिहासिक रामलीला के समापन की घोषणा बीती रात किए जाने के बाद बुधवार को सांयकाल विधिविधान से यज्ञ पूर्ण हुआ और इसी के साथ अब तक जिन दैवीय शक्तियों का आवाहन किया गया था, उन सभी को विदा कर दिया गया। कुल मिलाकर मेला अध्यक्ष समेत सम्पूर्ण समिति ने खासकर पत्रकारों के योगदान की मेला मंच से बार बार प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?