शाहाबाद: अवैध मिट्टी खनन में पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली सीज
खनिज अधिकारी की कार्रवाई से मिट्टी माफियाओं में खलबली
शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद ब्लॉक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहा मिट्टी का खनन खनिज विभाग के लिए मुसीबत बना हुआ है। मिट्टी माफिया किसानों के इंतखाब खतौनी पर फावड़े से मिट्टी खनन का परमिशन लेकर बड़े पैमाने पर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर खनिज अधिकारी ने एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़े जाने के बाद सीज कर दिया। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरहाई और फिरोजपुर खुर्द तथा कुतुबनगर की सीमा में पिछले काफी दिनों से फावड़ा से मिट्टी खनन का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा था। खनन माफियाओं ने ग्राम पंचायत नरहाई को तालाब में तब्दील कर दिया। उसके बाद चक पिहानी जो कुतुब नगर हिरौली ग्राम पंचायत में आता है यहां पर मिट्टी का खनन किया गया। खनन माफिया ने फिरोजपुर खुर्द में खनन का कार्य शुरू किया था। यह खनन माफिया किसानों के इंतखाब खतौनी पर पांच ट्राली या दस ट्राली का ऑनलाइन परमिशन लेकर सैकड़ों ट्रालियों की संख्या में मिट्टी का खनन कर डालते हैं। इसकी शिकायतें लगातार खनिज अधिकारी अजीत सिंह तक पहुंच रहे थी। मुखबिर की सूचना पर खनिज अधिकारी ने पाली बाईपास स्थित फिरोजपुर खुर्द मार्ग पर मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को रोका तो चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर फरार हो गया। खनिज अधिकारी द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को कोतवाली लाया गया और पुलिस के सुपुर्द कर सीज करने की कार्रवाई की गई। फिलहाल खनिज विभाग की इस बड़ी कार्रवाई के बाद मिट्टी खनन माफियाओं में दहशत व्याप्त हो गई है।
What's Your Reaction?