शाहजहां शेख को समन के एक दिन बाद बंगाल में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई
अधिकारी ने बताया कि छापेमारी शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले से जुड़ी है। ये लोग शाहजहां के साथ मछली के कारोबार में शामिल थे।
कोलकाता (आरएनआई) पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। ईडी ने धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले में भी तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख से जुड़े कारोबारियों के आवासों पर शुक्रवार को छापेमारी की। ईडी ने हावड़ा, विजयगढ़ और बिराती सहित शहर और उसके आसपास पांच अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार सुबह छापेमारी शुरू की। इससे पहले जांच एजेंसी ने शाहजहां को नया समन जारी किया था। उन्हें 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसके एक दिन बाद यह छापेमारी चल रही है।
अधिकारी ने बताया कि छापेमारी शाहजहां शेख और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले से जुड़ी है। ये लोग शाहजहां के साथ मछली के कारोबार में शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि ईडी मामले की सूचना रिपोर्ट के तौर पर आमतौर पर ईसीआईआर दर्ज करती है और यह आपराधिक मामलों में प्राथमिकी के समान होती है।
प्रवर्तन निदेशालय अधिकारियों के दल पर पांच जनवरी को भीड़ ने उस समय हमला कर दिया था, जब उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में शाहजहां के आवास में प्रवेश करने की कोशिश की थी। हमले में तीन अधिकारी घायल हो गए थे। शाहजहां तभी से फरार है। जिला पुलिस और शेख के परिवार के सदस्यों ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
संदेशखाली में स्थानीय महिलाओं ने शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसके बाद से मामला गरमाया हुआ है और इस पर जमकर राजनीति भी हो रही है। पुलिस ने अब तक तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं और शाहजहां के एक करीबी सहयोगी सहित 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?