शाहजहाँपुर बैठक राजभवन कैंट शाहजहाँपुर में सम्पन्न हुयी
शाहजहाँपुर। (आरएनआई) श्रीराम लीला समिति खिरनीबाग, शाहजहाँपुर की बैठक राजभवन कैंट शाहजहाँपुर में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता उ0प्र0 सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं रामलीला समिति के संरक्षक श्री सुरेश कुमार खन्ना करते हुए अपने सम्बोधन में सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस वर्ष भी रामलीला का मंचन वृहद स्तर पर पूर्व की भाँति कराया जायेगा।
श्री खन्ना जी ने बताया की इस वर्ष रामलीला और भव्यता के साथ होगी रामलीला मैदान में बच्चों के लिए आकर्षक झूले एवं वृहद स्तर पर दुकानों की व्यवस्था की जायेगी। आकर्षक दुकानें नक्शा के अनुसार लगवाई जाएगी जिससे दर्शकों का मनोरंजन हो सके। रामलीला के मंचन से पहले गणेश शोभा यात्रा पूर्व की भाँति दिनांक 12 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार को समय सायं 5ः00 बजे भोलागंज से प्रारम्भ होकर चौक, घंटाघर, बहादुरगंज, खिरनीबाग होते हुए सायं 7ः00 बजे तक रामलीला मैदान खिरनीबाग में हवन पूजन के साथ प्रारम्भ की जायेगी।
दिनांक 13 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन रात्रि 8ः00 से मेला चलने तक किया जायेगा। दिनांक 24 अक्टूबर को विजयी दशमी पर्व एवं रावण दहन के साथ मेला का समापन होगा तदोपरान्त दिनांक 25 अक्टूबर को राजगद्दी शोभा यात्रा पूर्व की भाँति नगर के विभिन्न मार्गों जिसमें रामलीला मैदान खिरनीबाग से सायं 7ः00 बजे से प्रारम्भ होकर नगर के मन्दिरों में रूकती हुयी दिनांक 26 अक्टूबर को चौक में भरत मिलाप के उपरान्त राम मन्दिर दलेलगंज में राजगद्दी शोभायात्रा विसर्जित की जायेगी।
समिति के मुख्य संरक्षक ने रामलीला मंचन को और भव्यता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न सम्मानित सदस्यों को जिम्मेदारी दी । जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश सिंघल, मेला सचिव नरेन्द्र मिश्रा (गुरू), मेला प्रबन्धक नीरज बाजपेई। इसके साथ गणेश शोभायात्रा सम्पन्न कराने हेतु संयोजक राममोहन वर्मा, ऋषि कपूर एवं प्रणव वशिष्ठ, वेद प्रकाश मौर्या, राजनारायण गुप्ता, हितेश अग्रवाल, अनूप गुप्ता, कृष्ण गोपाल बिन्नू, कुणाल अग्रवाल एवं राजगद्दी शोभा यात्रा हेतु संयोजक वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह सेठ, राकेश वर्मा, विजय तुली, रोमी आनन्द, ओ0पी0 वर्मा, जयसिंह यादव एवं मेला स्थल लाइट व साउण्ड आदि व्यवस्था चन्द्रशेखर खन्ना, राजीव कपूर, अजय अग्रवाल एवं मेला टैण्ट आदि की व्यवस्था हेतु वीरेन्द्र पाल सिंह यादव, विनोद अग्रवाल एवं दैनिक आरती व्यवस्था हेतु अतुल अग्निहोत्री, आनन्द मिश्रा, अनूप गुप्ता, मनीष खन्ना, नितेश गुप्ता आदि को जिम्मेदारी समिति द्वारा दी गयी है। इसके अतिरिक्त धन संग्रह की जिम्मेदारी वेद प्रकाश मौर्य, राजनारायण गुप्ता, प्रणव वशिष्ठ, दीपक शर्मा, अजय गुप्ता, अंशुमान अग्रवाल, हरिओम मिश्रा, रामसागर पाल, उमाशंकर गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, राधा रमन अग्रवाल, अंशुल गुप्ता, विजय तुली, प्रमोद कपूर आदि को दी गई है।
बैठक का संचालन विनोद अग्रवाल द्वारा किया गया। बैठक में निम्न सम्मानित सदस्य मौजूद रहे। सांसद अरुण सागर, सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया, डॉ सुधीर गुप्ता एमएलसी, मेयर अर्चना वर्मा, ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला, ब्लाक प्रमुख राजाराम, सभापति केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार मुकेश राठौर व कार्यसमिति के समस्त गणमान्य सदस्य एवं नगर के कई भाजपा पार्षद मौजूद रहे।
What's Your Reaction?