शासन की योजनाओं का लाभ सब को मिले - विधायक
गुना। मुख्य मंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण का प्रारंभ 10 मई से हुआ है जिसमे आज शुक्रवार को गुना विधायक गोपीलाल जाटव ने वार्ड 6, 7, 8, 9 एवम 10 में जाकर व्यवस्थाएं देखी एवं हितग्राहियों से चर्चा की।
मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनहितैषी योजनाओं का सब को लाभ मिले तथा हितग्राहियों की समस्याओं के समाधान करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिए। कर्मचारियों की व्यवस्थित उपस्थिति पर सराहना की।
इस अवसर पर वार्ड 6 में वार्ड पार्षद ओम प्रकाश कुशवाह,नगर पालिका सीएमओ बीबी गुप्ता, शिक्षा विभाग प्रतिनिधि अनिल भार्गव, नगर पालिका से बंटी खरे, ईशान खान, रवि वर्मा, राजेश रजक, रानी सेंगर, सहित हितग्राही उपस्थित रहे।
शिविर में समग्र आईडी संशोधन, लाडली लक्ष्मी योजना आदि के हितग्राही उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)