शासन की योजना के नाम पर सैकड़ों से लाखों की धोखाधड़ी
फरार अंतिम आरोपी भी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

गुना (आरएनआई) जिले में शासन की योजना का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये ठगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे अंतिम आरोपी को भी केंट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फरियादी बहादुर सिंह बंजारा, निवासी ग्राम कुमाखेड़ी,थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां (राजस्थान) ने केंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि वर्ष 2020 में उसकी पहचान गुना निवासी वकील पूजा शर्मा से हुई। पूजा शर्मा ने उसे बताया कि सरकार की एक योजना के तहत भूमिहीन लोगों को 15 से 20 बीघा जमीन मिल रही है। बहादुर सिंह ने इस योजना की जानकारी अपने गांव के अन्य लोगों को दी, जिसके बाद गांव के 21 लोग गुना पहुंचे और पूजा शर्मा से मिले।
वकील पूजा शर्मा ने सभी को भरोसा दिलाया कि उन्हें सरकारी योजना के तहत जमीन मिलेगी। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति से 50-50 हजार रुपये, आधार कार्ड की फोटोकॉपी और अन्य दस्तावेज लिए गए। इस तरह कुल 11 लाख रुपये पूजा शर्मा और उसके साथियों ने लोगों से इकट्ठा कर लिए।
कुछ समय बाद, जब पीड़ित जमीन की जानकारी लेने टीआईटी कॉम्प्लेक्स स्थित वकील पूजा शर्मा के ऑफिस पहुंचे, तो वहां पहले से करीब 120 अन्य लोग भी मौजूद थे, जो अपनी जमीन की खाता पुस्तिका लेने आए थे। उस दिन पूजा शर्मा ने सभी को 15-20 बीघा जमीन के खाता डायरी थमाई और अगले महीने जमीन मिलने का आश्वासन दिया।
इसके बाद, पूजा शर्मा लगातार तारीख पर तारीख देती रही और हर बार पीड़ितों से 500-500 रुपये की मांग करती रही। अगस्त 2022 में, उसने पीड़ितों को तहसील में बुलाया, जहां कुछ लोगों ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर उनसे दस्तावेज लिए और बयान दर्ज करने का नाटक किया।
मई 2023 में, पूजा शर्मा ने बताया कि अब उनकी जमीन मिल चुकी है और उन्हें फतेहगढ़ के पास गूगेर गांव जाना होगा। जब लोग वहां पहुंचे, तो लगभग 140 अन्य लोग भी जमीन लेने पहुंचे थे। वहां दो लोग मौजूद थे, जिन्होंने खुद को पटवारी बताया और जंगल क्षेत्र में जमीन दिखाने लगे। जब लोगों ने स्पष्ट जानकारी मांगी, तो दोनों व्यक्ति मौके से भाग निकले।
स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि वहां कोई सरकारी योजना के तहत जमीन नहीं दी जा रही थी। तब जाकर सभी को एहसास हुआ कि उनके साथ बड़ा धोखा हुआ है और पूजा शर्मा ने उन्हें फर्जी भू-अधिकार और ऋण पुस्तिका देकर ठग लिया है।
फरियादियों की शिकायत पर 27 अगस्त 2023 को केंट थाना पुलिस ने पूजा शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 716/23 के तहत धारा 420, 467, 468, 120बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपीगण पूजा पुत्री नवीन शर्मा (35), निवासी विध्यांचल कॉलोनी गुना, महेश पिता फूलचंद प्रजापति (35) निवासी ईदगाह बाड़ी गुना, सोनू उर्फ बैजनाथ पुत्र समरथ कुशवाह (39), निवासी ईदगाह बाड़ी, गुना को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
प्रकरण में शेष और अंतिम आरोपी सचिन पुत्र चालीराजा दांगी (28), निवासी ग्राम सेमरा गणपत, थाना खिमलाशा, जिला सागर फरार चल रहा था। केंट थाना पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। अंततः 18 मार्च 25 को पुलिस को सफलता मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।बुधवार कोआरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे भी जेल भेज दिया गया।
गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के निर्देशन में जिले में चल रहे फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। सीएसपी गुना श्री भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर इस मामले को सुलझाया।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक उत्तम सिंह कुशवाह, प्रधान आरक्षक गौरीशंकर सासी, आरक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी, आरक्षक गोविंद रघुवंशी एवं आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर ने अहम भूमिका निभाई।
इस घटना से साफ है कि जालसाज लोग भोले-भाले ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगने की कोशिश करते हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी सरकारी योजना से जुड़ी जानकारी केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त करें और इस तरह की ठगी से बचने के लिए अज्ञात व्यक्तियों को पैसे या दस्तावेज देने से पहले पूरी जांच करें।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






