शासकीय भूमि को अतिक्रमण से कराया गया मुक्‍त

Mar 7, 2023 - 23:42
Mar 7, 2023 - 23:42
 0  6.7k
शासकीय भूमि को अतिक्रमण से कराया गया मुक्‍त

गुना। कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के विरूद्ध सतत रूप से कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी चॉचौड़ा विकास कुमार आनंद के न्यायालयीन प्रकरण में पारित आदेश के पालन में तहसीलदार तहसील चाँचौड़ा, राजस्व दल एवं पुलिस बल थाना चॉचौड़ा के द्वारा ग्राम छान तहसील चांचौड़ा स्थित शासकीय भूमि मानांक 29 रकबा 0.031 हे0 भूमि को अतिक्रमणकर्ता रामस्वरूप, राधेश्याम, शिवनारायण, सुगनचन्द पुत्रगण मागीलाल माली निवासी चॉचौड़ा के कब्जा से मुक्त कराई गई। उक्त मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित बाजारू मूल्य लगभग 80,00,000/- (अस्सी लाख रूपये) है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0