शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली
नागरिकों से घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की।
![शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली](https://www.rni.news/uploads/images/202408/image_870x_66bcbf44d156e.jpg)
गुना (आरएनआई) मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.विनीता जैन के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संयोजक डॉ. पूनम पारीक के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा रैली नगर में निकाल कर नागरिकों को अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने की अपील की गई।
इस दौरान प्राचार्य भी महाविद्यालय के सभी सदस्यों के साथ रैली में शामिल हुई एवं छात्राओं के साथ नारे लगवाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में आज विभाजन विभीषिका दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के विशेष आतिथ्य में भोपाल में आयोजित कार्यक्रम दिखाया गया और महाविद्यालय के समस्त सदस्यों और छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ.केवी बुनकर, डॉ.दिवाकर तिवारी, डॉ. प्रीति यादव, श्रीमती सोनू सिसोदिया, कीर्ति सोनी, श्रीमती आशा बाथम, जावेद अली अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)