शादी का झांसा देकर पटवारी ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

Aug 8, 2024 - 20:14
Aug 8, 2024 - 20:14
 0  5.7k
शादी का झांसा देकर पटवारी ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

शहडोल (आरएनआई) महिलाओं के साथ दुराचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक विवाहित पटवारी ने पहले युवती को अपने प्यार के जाल फंसाया फिर शादी का झांसा देकर युवती के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। इतना ही नहीं इस दौरान युवती के गर्भ ठहरने पर उसका गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र की रहने वाली एक गरीब असहाय युवती को अमरहा में पदस्थ पटवारी अभिमन्यु बैगा ने पहले अपने पद का रुतबा दिखाकर प्रेम जाल में फंसाया। फिर शादी की झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। वहीं इस दौरान युवती के गर्भ ठहरने पर उसका गर्भपात भी करा दिया। जब युवती को शंका हुई तो वह पटवारी पर शादी का दबाव बनाने लगी। खुद को फंसता देख अभिमन्यु युवती से अपना राज खोलते हुए बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है।  जिससे वह उससे शादी नहीं कर सकता। इस बात से आहत युवती ने मामले की सोहागपुर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ 376 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार पटवारी की शहडोल पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।

ASP अभिषेक दिवान ने बताया कि युवती ने सोहागपुर थाने में शिकायत की थी कि अभिमन्यु बैगा नामक युवक ने उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं अब शादी से इंकार कर रहा है। तभी जानकारी मिली कि वह शादीशुदा था, और उसने कई बार गर्भपात भी कराया है। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Follow    RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow