शांति सौहार्द का संदेश देते हुए गुना पहुंची राजीव ज्योति सदभावना यात्रा
गुना कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया स्वागत।
गुना (आरएनआई) कर्नाटक कांग्रेस की लेबर कमिटी सेल द्वारा लगातार 33वें वर्ष राजीव ज्योति सदभावना यात्रा निकाली जा रही है। शांति, सद्भावना का संदेश दे रही यात्रा ने शुक्रवार को गुना जिले में प्रवेश किया है। राजीव गांधी कांग्रेस भवन पर जिला अध्यक्ष द्वारा यात्रा की अगुवाई कर रहे चेयरमैन आर. दोरई सहित यात्रा में शामिल 150 कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया।
जिला अध्यक्ष ने गुना जिले के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को यात्रा के उद्देश्य की जानकारी दी और इसे सफल बनाने के लिए सहभागी बनने की अपील की। राजीव ज्योति सदभावना यात्रा हर साल श्रीपरम्बदुर से निकाली जाती है, जहां आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष करने के दौरान तकनीकी क्रांति के जनक तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी शहीद हो गए थे। उनकी स्मृति और संदेशों को जीवंत बनाते हुए निकाली जा रही राजीव ज्योति सदभावना यात्रा की शुरुआत इस बार 9 अगस्त को हुई। यात्रा कर्नाटक के अधिकांश जिलों का दौरा करते हुए तेलंगाना, महाराष्ट्र का भ्रमण करने के बाद 16 अगस्त को गुना पहुंची। इसके बाद उत्तरप्रदेश के कुछ शहरों में सदभावना संदेश देते हुए 19 अगस्त को नई दिल्ली में यात्रा का समापन किया जाएगा। जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज स्वागत करेंगे। यात्रा में राजीव गांधी के संदेश और उनके कार्यों को जन-जन तक पहुंचा रहे नेताओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। वे लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और राजीव गांधी द्वारा देश में लाई गई तकनीकी क्रांति की जानकारी भी पहुंचा रहे हैं। गुना आने पर यात्रा में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं की अगवानी करने के दौरान स्थानीय नेताओं ने भी राजीव ज्योति सदभावना यात्रा की तर्ज पर राजीव गांधी की शहादत का स्मरण करते हुए अमन-चैन बनाए रखने में योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विश्वनाथ तिवारी, गोपाल शर्मा, रणवीर कुशवाह, वीरेन्द्र सिंह सिसोदिया, पंकज कनेरिया, रतिराम सेठ, राजू कोरी, छोटू शिमला, शिवलाल नायक, करण जाटव, मुनेंद्र बैरागी, राकेश पंडा, अनुज रघुवंशी सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?