शांति और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने आयोजित की अपराध गोष्ठी, पुलिस अधिकारियों को दिए अहम दिशा-निर्देश
हाथरस (आरएनआई) पुलिस अधीक्षक श्री निपुण अग्रवाल द्वारा पुलिस लाईन स्थित जिला प्रशिक्षण इकाई में रात्रि को जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराध गोष्ठी का आयोजन कर उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ डा0 आनंद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर राम प्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात श्री हिमांशू माथुर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राजकुमार बाजपेयी एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी आदि मौजूद रहे । इस दौरान सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मीटिंग में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारीगणों को जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढीकरण व अपराध नियंत्रण की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम मीटिंग के दौरान थानों पर अधिक समय से लंबित विवेचनाऐं के बारे में जानकारी की गई तथा थानों पर अनावश्यक रूप से समय से लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा अनावरण हेतु शेष अभियोगों के अनावरण करने एवं महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट, ईसी एक्ट, एससी एसटी एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के मुकदमों के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए अधिक से अधिक विवेचनाओं के विधिक निस्तारण हेतु सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों को निर्दिष्ट किया गया । महोदय द्वारा माननीय न्यायालय में प्रेषित करने हेतु शेष आरोप पत्र व अन्तिम पत्र को शीघ्र जमा कराने सम्बन्ध में निर्दिष्ट किया गया । तत्पश्चात महोदय द्वारा भारत सरकार द्वारा यौन अपराधों की विवेचना की मानीटरिंग एवं ट्रैकिंग हेतु चलाये जा रहे ITSSO पोर्टल पर लम्बित अभियोगों की प्रगति के बारे में जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, एवं लम्बित अभियोगों में गिरफ्तारी हेतु शेष वांछित अभियुक्तों एवं पुरूष्कार घोषित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के सम्बन्ध में निर्दिष्ट किया गया ।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद हाथरस में पंजीकृत अभियोगों की विवेचना जो अन्य जनपदों से की जा रही है एवं अन्य जनपदों में पंजीकृत अभियोगों की विवेचना जो जनपद हाथरस से की जा रही है के सम्बन्ध में जानकारी की गई एवं उनके शीघ्र ही विधिक निस्तारण करने हेतु निर्दिष्ट किया गया ।
साथ ही गैंगस्टर एक्ट के अभियोगों वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने एवं उनके विरूद्ध 14(1) के अन्तर्गत माफियाओं की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । बताया गया कि भूमाफिया, खनन माफिया, मादक पदार्थों अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले आदि की सूची एवं उनके विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी की गई । ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत अपराधियों की सही सूचना संकलित कर शतप्रतिशत अपराधियों का सत्यापन करने एवं उनकी समय से पहचान एप पर फीडिंग करने हेतु निर्देशित किया। आई0जी0आर0एस0 पोर्टल, थानों कार्यालयों पर लंबित प्रार्थना पत्र/शिकायतों की समीक्षा की गयी एवं समस्त प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्दिष्ट किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन जागृति फेज-2, मिशन शक्ति/शक्ति दीदी, ऑपरेशन कन्विक्शन, आपरेशन दृष्टि, आपरेशन पहचान, आपरेशन त्रिनेत्र आदि अभियानों एवं शासन, मुख्यालय आदि स्तर से चलाये जा रहे पोर्टल सीसीटीएनएस, पब्लिक ग्रीवान्स पोर्टल, यूपी कोप एप, इट्सको पोर्टल, सीईआईआर आदि की समीक्षा कर सभी सम्बन्धितों को आवश्यक कार्यवाहियों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्दिष्ट किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मीटिंग के दौरान उपस्थित समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति को अनाधिकृत रूप से थानों चौकी पर ना बैठाया जाये तथा जनपद में चोरी, लूट व अन्य घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु मॉर्निंग पुलिसिंग, दिन व रात्रि में पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त करने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानो पर विशेष सतर्कता बरतने, एवं चैकिंग के दौरान एवं अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट निर्धारित कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करने तथा समय-समय पर बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने हेतु निर्देशित किया गया
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?