शहीद स्‍मृति दिवस के अवसर पर गुना पुलिस लाईन में मनाया गया शहीद स्मृति समारोह

कर्तव्‍य की वेदी पर शहीदों को नमन कर अर्पित किये श्रृद्धा सुमन। 

Oct 21, 2024 - 20:08
Oct 21, 2024 - 20:09
 0  675
शहीद स्‍मृति दिवस के अवसर पर गुना पुलिस लाईन में मनाया गया शहीद स्मृति समारोह

गुना (आरएनआई) वतन और कर्तव्‍य के लिये अपना वलिदान देने वाले अमर शहीदों की याद में प्रति वर्ष दिनांक 21 अक्टूबर को संपूर्ण भारत में शहीद स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज दिनांक 21 अक्टूबर 2024 को संपूर्ण भारत में जिला स्‍तर पर शहीद स्‍मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित कर गत् वर्ष कर्तव्‍य की वेदी पर अपना वलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन कर उन्‍हें श्रृद्धा सुमन अर्पित किये गये । इसी तहत गुना जिले में पुलिस अधीक्षक  संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा आज लाल परेड मैदान स्थित शहीद स्मारक पर प्रातः 09:00 बजे से पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया ।


               
कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में गत् वर्ष में अपने कर्तव्‍य के प्रति वलिदान हुये अमर शहीदों के नामों का वाचन किया गया, जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष में जिला पुलिस बल, असम रायफल, बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीव्हीपी, एनएसजी, एसएसबी, एनडीआरएफ, आरपीएफ, होमगार्ड, एसएएफ आदि सैन्य व अर्द्ध सैन्य बलों से शहीद हुये कुल 216 शहीदों के नामों का वाचन उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच किया गया । इनमें मध्य प्रदेश से शहीद हुये 23 अमर जवान एसआई रमेश भास्‍करे,एसआई विमल तिवारी,एसआई रामलाल आजाद,एएसआई राजेन्‍द्र सिंह खींची,एएसआई महेन्‍द्र बागरी,एएसआई गोविन्‍द सिंह चौहान,एएसआई कैलाशचंद्र शर्मा,एएसआई नरेश कुमार शर्मा, एएसआई संतोष कुमार सिंह, एएसआई महाराज सिंह (गुना), एएसआई संजय पांडेय, प्रधान आरक्षक शिवपाल कॉल,प्रधान आरक्षक सरवन कुमार राय, प्रधान आरक्षक राकेश कुमार ठाकुर,आरक्षक क्रांति कुमार मिश्रा,आरक्षक मनोज कुमरावत,आरक्षक पूरनलाल इरपाचे,आरक्षक पंकज कुमार भलावी, आरक्षक उदय सेंगर, आरक्षक ताम सिंह मरावी,आरक्षक चंद्रभान सिंह,आरक्षक उपेन्‍द्र रावत एवं आरक्षक अजय वास्‍केल हैं ।

 वीर शहीदों के नामों के बाचन उपरांत सूची को शहीद स्मारक पर रखकर शोक परेड व सलामी देकर शहीदों को नमन स्‍वरूप श्रृद्धांजलि दी गई । 

  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विशेष न्यायाधीश गुना संदीप कुमार श्रीवास्‍तव, गुना विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य, बमौरी विधायक  ऋषी अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्‍टर अखिलेश कुमार जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर, सीजेएम भरत सिंह कनेल, सीएसपी गुना भरत नोटिया, एसडीओपी गुना विवेक अष्‍ठाना, एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे, एसडीओपी युवराज सिंह चौहान, सहायक सेनानी उत्‍तम तिवारी, होमगार्ड कमण्‍डेंट आर.के. पथरौल, न.पा. सीएमओ तेज सिंह यादव, रक्षित निरीक्षक श्रीमति पूजा उपाध्‍याय, पीएस टू एसपी निरीक्षक अनिल साहू आदि सहित जिले के समस्‍त थाना प्रभारी एवं पुलिस विभाग व अन्य विभागों से अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।


Follow     RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow