शहीद भगत सिंह एवं बटूकेश्वर दत्त की याद में भव्य कार्यक्रम
मीनाक्षी चौधरी
नयी दिल्ली, 9 अप्रैल 2023, (आरएनआई)। आजादी के अमर सेनानी शहीद भगत सिंह एवं बटूुकेश्वर दत्त की याद में कल नयी दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जनरल एसेंबली में दोनों क्रांतिकारियों द्वारा बम फेंके जाने के उपरांत उन्हें इसी थाना परिसर में गिरफ्तार कर लाया गया था।उस समय इस थाने का नाम रायसीना थाना था।
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सैनिक संस्था,नई दिल्ली जिला पुलिस और भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के सौजन्य से किया गया था।यह तीसरा कार्यक्रम था।कार्यक्रम का संचालन दिल्ली पैंथर्स पार्टी के प्रमुख राजीव ख़ौसला ने किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आध्यात्मिक गुरु प्रो. पवन सिन्हा ने की।इस मौके पर मुख्य अतिथि शहीद सुखदेव के प्रोत्र अनुज थापर एवं विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह शंटी,फ़िल्म निर्माता कली राम तोमर, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी, एसीपी अजय कुमार गुप्ता एवं एसएचओ अतर सिंह यादव मौजूद थे।
इस मौके साक्षी कुमारी ने गीत एवं श्रीमती पुष्पा ने नृत्य प्रस्तुत किये।कवित्री विभा ,निधि मानवी एवं करिश्मा ने राष्ट्रभक्ति से जुडी कविताएं सुनाई। जादूगर जगजीत सिंह बब्बर ने भी अपना करतब दिखाया।एल.एस।
What's Your Reaction?