शहीद अग्निवीरों को नहीं मिलता पैसा: राहुल गांधी ने सबूत का वीडियो जारी किया, कहा- राजनाथ सिंह ने संसद में झूठ बोला
नई दिल्ली (आरएनआई) संसद में अग्निवीर मामले को लेकर मोदी सरकार को घेरने वाले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को फिर बड़ा हमला किया है। राहुल गांधी के सवाल पर संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि शहीद अग्निवीर के परिजनों को एक करोड़ रुपए की मदद की गई। जिसे राहुल गांधी ने अब झूठा साबित कर दिया है। राहुल गांधी ने आज वही शिव भगवान के फोटो के साथ वीडियो जारी किया है और कहा कि राजनाथ सिंह ने संसद में झूठ बोला है। इसे लेकर अब संसद के बाहर जबरदस्त सियासी बवाल मच गया है।
अग्नवीर मामले को लेकर विपक्षी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार से लगातार सवाल पूछ रही है। लोकसभा में भी सोमवार (1 जुलाई) को इसे लेकर काफी बहस हुई।
अग्निवीर मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा में भगवान शिव की फोटो दिखाकर अपनी बात कह रहे थे, जिसके लिए स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें कई बार टोका भी था। अब फिर राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, जिसमें वह भगवान शिव की उसी फोटो के साथ अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
वीडियो में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘संसद में अपने भाषण में मैंने कहा था कि सत्य की रक्षा हर धर्म का फाउंडेशन है।
जवाब में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान शिव के फोटो के सामने पूरे हिंदुस्तान को, देश की सेना को और अग्निनवीरों को क्षतिपूर्ति को लेकर झूठ बोला।’
What's Your Reaction?