शहर के सफाईकर्मियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही

Sep 29, 2023 - 23:18
Sep 29, 2023 - 23:25
 0  324
शहर के सफाईकर्मियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही

गुना, (आरएनआई) शहर के सफाईकर्मियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। नगरपालिका के अधिकारी और प्रशासन उनसे बातचीत करने के लिए पहुंचा, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। स्वास्थ्य समिति के चेयरमैन ने बातचीत के दौरान हड़ताली सफाईकर्मियों से कहा कि उनकी ड्रेस जल्दी ही मिल जाएगी। इस पर सफाईकर्मियों ने कहा कि हमारे बच्चे नंगे नहीं घूम रहे हैं, कपड़े ही पहने हुए हैं। उनसे बात करने SDM भी पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही सफाईकर्मी मौन जुलूस निकालने बाजार में निकल गए।

बता दें कि अपनी विभिन्न माँगों को लेकर पिछले चार दिन से हड़ताल पर हैं। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले हड़ताल की जा रही है। हालांकि, उनकी अधिकतर मांगें प्रदेश स्तर की हैं। कांग्रेस ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है। एक दिन पहले ही नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी हड़ताली सफाईकर्मियों से चर्चा की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। सफाईकर्मी अपनी हड़ताल जारी रखे हुए हैं। डोल ग्यारस, अनंत चतुर्दशी, ईद मिलादुन्नबी जैसे त्योहारों के बीच भी सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी है। नगरपालिका को प्राइवेट लोगों से सफाई करानी पड़ रही है।

शुक्रवार को हड़ताल के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला। नगरपालिका के सामने हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मियों से बातचीत करने नगरपालिका उपाध्यक्ष धरम सोनी, स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष पार्षद दिनेश शर्मा, CMO बीपी कतरोलिया पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हर मांग पर चर्चा शुरू की। इसी बीच दिनेश शर्मा ने सफाईकर्मियों से कहा कि उनकी ड्रेस जपड ही मिल जाएगी। इस बात का जवाब देते हुए अविनाश परोछिया ने कहा कि उनके बच्चे नंगे नहीं घूम रहे हैं। कपड़े ही पहने हुए हैं।

इसी दौरान SDM दिनेश सांवले, CSP श्वेता गुप्ता और अन्य अधिकारी नगरपालिका पहुंच गए। सभी अध्यक्ष के चैम्बर में बैठे और हड़ताली सफाईकर्मियों के दल को बात करने के लिए बुलाया। लेकिन, सफाईकर्मी बात करने के लिए नहीं आये। उल्टा, मौन जुलूस निकालने के लिए शहर में चले गए। उन्होंने नगरपालिका कार्यालय के सामने से मौन जुलूस शुरू किया, जो हाट रोड, सदर बाजार, जयस्तम्भ चौराहा, तेलघानी होते हुए वापस नगरपालिका पहुंचा। फिलहाल हड़ताल खत्म करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow