शहर के शहीद उद्यान में डालमिया चीनी मिल द्वारा सोलर पैनल सीएसआर फंड के माध्यम से लगाए जाये-डी एम

Sep 25, 2023 - 15:39
Sep 25, 2023 - 15:39
 0  432
शहर के शहीद उद्यान में डालमिया चीनी मिल द्वारा सोलर पैनल सीएसआर फंड के माध्यम से लगाए जाये-डी एम

शाहजहांपुर (आरएनआई) जनपद शाहजहांपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में सीएसआर फंड एवं उससे कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जिले के प्रमुख उद्योगों तथा बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने समस्त उद्योगों  तथा बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है इस मीटिंग का एकमात्र उद्देश्य जिला प्रशासन तथा सभी उद्योगों के मध्य समन्वय स्थापित करना है ताकि सीएसआर फंड को उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों में लगाया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा की स्वास्थ्य, स्वच्छता, नारी सशक्तिकरण, जलवायु परिवर्तन जैसे विषय सीएसआर फंड की प्रमुखता में रहने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए सीएसआर फंड को सही दिशा में खर्च करने हेतु एक समिति का गठन जिला स्तर पर किया जाएगा। यह समिति जिला प्रशासन तथा उद्योगों के मध्य समन्वय स्थापित  करने  का कार्य करेगी। डीएम ने कहा कि सीएसआर फंड मे हो रहे कार्य सिर्फ कागजी ना हो, बल्कि जमीनी स्तर पर जन सामान्य की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जाएं। सीएसआर फंड से हो रहे खर्चों में पारदर्शिता का होना अति आवश्यक है। जिलाधिकारी ने विभिन्न उद्योगों द्वारा आवंटित बजट तथा अब तक किए गए खर्चों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। रोजा थर्मल पावर प्लांट का कुल सी एस आर बजट 4 करोड़ 54 लाख रुपए का है जिसमें से 12 लाख 80 हजार रुपए अब तक खर्च किए जा चुके हैं। के आर पेपर मिल का कुल सी एस आर बजट 1.01 करोड़ है। जी सर्जी वियर  लिमिटेड का कुल सी एस आर बजट 58 लाख रुपए था इसके बारे में उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने 60 लाख रुपए अब तक खर्च कर दिए हैं। डालमिया शुगर मिल, निगोही का कुल सी एस आर बजट 1,12,07410 रुपए है इनके द्वारा बताया गया कि सीएसआर एक्टिविटीज हेतु प्रमुख सेक्टर क्लाइमेट एक्शन, डेयरी डेवलपमेंट आदि हैं। जिलाधिकारी द्वारा इन्हें अपने सी एस आर फंड से शहीद पार्क में सोलर पैनल लगाने हेतु जिम्मेदारी प्रदान की गई है। कृभको का कुल सी एस आर बजट 43 लख रुपए है, इनके द्वारा जिलाधिकारी महोदय को यह अवगत कराया गया कि इन्होंने जिले में विभिन्न स्थानों पर हेल्थ एटीएम की स्थापना की है। बजाज चीनी मिल द्वारा बताया गया कि उन्होंने जिले में विभिन्न स्थानों पर 6 हजार पौधों का रोपण किया है तथा  गरीब बच्चों की मुफ्त शिक्षा हेतु उनका एक विद्यालय भी संचालित है। 

बैठक में सीडीओ एस बी सिंह, उपयुक्त जिला उद्योग केंद्र अनुराग यादव, जिले में स्थापित विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधि तथा बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0