शराब की दुकान से घर लौट रहे सेल्समैन से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल सहित नकदी लूटी

Aug 5, 2024 - 19:23
Aug 5, 2024 - 19:23
 0  702

कछौना, हरदोई (आरएनआई ) कोतवाली कछौना के अंतर्गत रविवार की रात गौसगंज मार्ग पर कलौली पुल से पहले मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने शराब सेल्समैन के तमंचा लगाकर 25 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल सेट लूट लिया। शराब सेल्समैन ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली कछौना में की है। मामले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शीघ्र अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया। 

बतातें चलें कोतवाली क्षेत्र की ग्राम सभा कुकुही में ठेका देशी शराब है। जिसपर सेल्समैन अरविंद सिंह निवासी कलौली कार्यरत है। प्रतिदिन की भांति वह दुकान रविवार की रात बंद कर मोटरसाइकिल से घर करौली जा रहें थे। इसी दौरान रात 10:00 बजे बाद अज्ञात मोटरसाइकिल यामाहा कंपनी की बिना नंबर पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने कलौली पुल के पास रोक लिया। सेल्समैन के अनुसार युवकों ने तमंचा लगाकर नकदी 25 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल सेट की कीमत 46 हजार रुपये छीन कर कछौना की तरफ भाग गए। सेल्समैन इस घटना से काफी डर गया हैं। पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दी। घटना की सूचना पर सोमवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने मौके की जांच की, सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की तथा कछौना पुलिस को तत्काल खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया। इस घटना से व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)