शरद पवार ने की सीएम फडणवीस से बात; परभाणी हिंसा और सरपंच की हत्या मामले पर फोकस करने की अपील की
राकांपा के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने बताया कि उन्होंने फड़नवीस को दिल्ली में होने वाले 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन (मराठी साहित्य सम्मेलन) में भी आमंत्रित किया।
मुंबई (आरएनआई) महाराष्ट्र में राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार ने परभाणी हिंसा और बीड में सरपंच की हत्या के मामले को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की। शनिवार को उन्होंने मारे गए संरपंच संतोष देशमुख से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से भी मुलाकात की, जिनकी परभणी में हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद कथित तौर पर न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। शरद पवार ने रविवार को शहर के क-षि महाविद्यालय में भीमथड़ी यात्रा में भाग लिया।
कार्यक्रम के बीच में शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन किया और परभाणी हिंसा और बीड में सरपंच की हत्या के मामले पर ध्यान देने का आग्रह किया। सीएम फडणवीस ने शुक्रवार को परभाणी हिंसा और सरपंच की हत्या के मामले में न्यायिक जांच और मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।
पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, "कल मैं जिन स्थानों पर गया, उसे लेकर मैंने मुख्यमंत्री से बात की। मैंने उन्हें बताया कि स्थिति गंभीर है और उन्हें इस पर ध्यान देने को कहा।" राकांपा के वरिष्ठ नेता ने बताया कि उन्होंने फड़नवीस को दिल्ली में होने वाले 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन (मराठी साहित्य सम्मेलन) में भी आमंत्रित किया।
परभणी में हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए शख्स की हिरासत में मौत होने के बाद पिछले हफ्ते हिंसा भड़क गई। बता दें कि 10 दिसंबर को कुछ उपद्रवी तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान का अपमान किया। इससे लोग नाराज हो गए। अंबेडकर और संविधान का अपमान देख लोग भड़क गए। देखते ही देखते मामला तोड़फोड़ तक पहुंच गया। लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की। नाराज भीड़ ने इलाके में कई जगह आगजनी की। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। परभाणी हिंसा के ठीक एक दिन पहले नौ दिसंबर को बीड में मसजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?