शपथ ग्रहण के बाद महायुति सरकार को पीएम ने दी बधाई, शिंदे बोले- हर संभव सहयोग दूंगा
महाराष्ट्र में आखिरकार नई सरकार का गठन हो गया है और राज्य के नए मुख्यमंत्री के तौरे पर देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली है। जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।
मुंबई (आरएनआई) पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री देवेन्द्र फडणवीस जी को बधाई। राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री एकनाथ शिंदे जी और श्री अजित पवार जी को बधाई। यह टीम अनुभव और गतिशीलता का मिश्रण है, और इस टीम के सामूहिक प्रयासों के कारण ही महायुति को महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जनादेश मिला है। यह टीम राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सुशासन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। मैं महाराष्ट्र में विकास को आगे बढ़ाने में केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देता हूं।
महाराष्ट्र के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री रहते हुए मैंने आम आदमी की तरह काम किया, आगे भी करता रहूंगा। एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, उपमुख्यमंत्री के तौर पर मैं आम आदमी के लिए समर्पित व्यक्ति की तरह काम करूंगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हर संभव सहयोग दूंगा।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, आज के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मैं उनका अभिनंदन करता हूं और मैं उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं...महाराष्ट्र देश को वैचारिक दिशा देने वाला राज्य है और ऐसे राज्य का मुख्यमंत्री बनने का मौका मुझे मिला...प्रधानमंत्री मोदी ने भी हमें पूरा सहयोग किया और पूरी ताकत दी...हमने 2.5 साल में बहुत काम किया, हमने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं... 2.5 साल के कार्यकाल में जितने निर्णय हमारी सरकार ने लिए वो ऐतिहासिक हैं, यह सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा...हमारा एजेंडा केवल विकास करने का है।
विपक्ष के इस आरोप पर कि उद्योग महाराष्ट्र से गुजरात जा रहे हैं, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने विपक्ष को बार-बार आंकड़ों के साथ जवाब दिया है। आज मैं आपको एक और नई बात बताऊंगा कि पिछले साल जितना एफडीआई हमें मिला था, उसका 90 फीसदी हमें सिर्फ 6 महीने में मिला है। मैं जल्द ही कुछ उद्योगों की घोषणा करूंगा, मेरी चर्चा अंतिम चरण में है जिससे महाराष्ट्र के लोग बहुत खुश होंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पिछले 2.5 सालों में हमने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है और यहां से भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे और हम अब नहीं रुकेंगे, दिशा और गति वही है केवल हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं... हम महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए फैसले लेंगे। हम उन कामों को पूरा करना चाहते हैं जिनका जिक्र हमने अपने घोषणापत्र में किया था।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?