शकछौना में एंटी रोमियो टीम एक्टिव, छात्र-छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों/सेल्फ डिफेंस के बारे में किया जागरूक
![शकछौना में एंटी रोमियो टीम एक्टिव, छात्र-छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों/सेल्फ डिफेंस के बारे में किया जागरूक](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_675ad7f3afe8b.jpg)
कछौना, हरदोई आरएनआई कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम ने कस्बे में स्थित जनता इंटर कॉलेज कस्बा कछौना हरदोई व जानकी प्रसाद शिक्षण संस्थान कछौना पतसेनी हरदोई में बालक एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 112 ,1090 1076, 1033, 1930 साइबर क्राइम, गुड टच बैड टच आदि के बारे में जागरूक किया एवं पिंक शिकायत पेटिका के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पिंक शिकायत पेटिका को चेक किया गया। उप निरीक्षक प्रशिक्षण दीपक चौधरी ने कहा वक्त बदलने के साथ कामकाजी महिलाओं की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही पढ़ाई और अन्य कार्यों की वजह से भी लड़कियां और महिलाएं अब पहले की तुलना में कहीं ज्यादा घरों से बाहर निकल रही हैं। कई बार काम की वजह से इन्हें घर लौटने में ज्यादा रात भी हो जाती है। ऐसे में लड़कियों को जहां अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने की बेहद जरूरत है, वहीं आकस्मिक स्थिति में मदद के लिए जरूरी हेल्पलाइन की जानकारी होना भी बेहद जरूरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों से लेकर कामकाजी महिलाओं के बीच इन हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देने के लिए अभियान चलाती रहती है। वहीं आधी आबादी को स्वयं भी इन हेल्पलाइन के बारे में जागरूक होना जरूरी है। यदि कोई महिलाओं और बालिकाओं का शोषण व उत्पीड़न करे तो इसकी शिकायत बेहिचक हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करानी चाहिए। छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के कई उपाय बताए। कहा कि यदि किसी के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाए तो तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं। महिला कांस्टेबल आरती छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा वीमेन पावर लाइन नंबर 1090 उत्तर प्रदेश के किसी भी कोने से महिलाएं इस टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर छेड़खानी समेत किसी भी प्रकार की समस्या, अत्याचार की शिकायत नि:शुल्क दर्ज करवा सकती हैं। सबसे अहम बात ये है कि 1090 पर शिकायत करने वाली महिला की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। इस पर शिकायत करने वाली पीड़िता को किसी भी हालत में पुलिस थाने नहीं बुलाया जाता। यह हेल्पलाइन 27 घंटे और सप्ताह के सात दिन सक्रिय रहती है। वीमेन पावर लाइन में कॉल महिला द्वारा ही रिसीव की जाती है। इस दौरान पीड़ित लड़की और महिला की शिकायत को गंभीरतापूर्वक सुना जाता है। उसे इस बात का भरोसा दिलाया जाता है कि उसकी समस्या का प्रभावी निस्तारण कराया जाएगा, जिससे पीड़ित युवती बेझिझक अपनी बात बता सके। वहीं महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना सहित उत्पीड़न की शिकार महिलाएं तत्काल कानूनी मदद के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर-1091 पर शिकायत कर सकती हैं। 24 घंटे चलने वाले इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाकर महिलाएं प्रताड़ना की शिकार होने से बच सकती हैं। महिलाओं से संबंधित आपराधिक मामलों को लेकर आप हेल्पलाइन नंबर 1091 डायल कर जानकारी दे सकती हैं। इसके बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर मदद के लिए पहुंचती है। पिंक शिकायत पेटिका के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिला और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। इसीक्रम में पुलिस ने छात्राओं के स्कूल कॉलेजों के पास पिंक शिकायत पेटिका लगाई है, ताकि छात्राएं अपनी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पत्र लिखकर शिकायत कर सकें। गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि गुड टच केयर की तरह महसूस होता है। वहीं बैड टच से आपके शरीर भावनाओं को चोट पहुंचाता है, तो उसकी तत्काल शिकायत करें। जिससे इन अपराधियों को कानूनी सजा मिल सकें। इस अवसर पर उपनिरीक्षक प्रशिक्षण दीपक चौधरी, कांस्टेबल मोहित कुमार महिला कांस्टेबल आरती, महिला कांस्टेबल रीता वर्मा मौजूद रहीं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)