व्यापारियों ने नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक को किया सम्मानित

Jun 28, 2023 - 14:29
Jun 28, 2023 - 15:09
 0  6.4k
व्यापारियों ने नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक को किया सम्मानित

शाहाबाद  हरदोई । बुधवार को नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को बुलाकर उनसे गुफ्तगू की। प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और उसके निराकरण का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को सुरक्षा के मद्देनजर अपनी-अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का सुझाव दिया । व्यापारियों की मांग पर प्रभारी निरीक्षक ने आश्वस्त किया दुकान के सामने सड़क किनारे खड़े वाहन का पुलिस चालान नहीं काटेगी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने ई-रिक्शा से हर समय जाम लगे रहने की बात कही। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनके साथ होने वाले साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए कहा। बताया कि ई-रिक्शो की वजह से शहर के अंदर घंटों जाम की समस्या बनी रहती है। जाम में फंसकर लोगों को समय बर्बाद होता है। प्रभारी निरीक्षक ने यातायात व्यवस्था ठीक कराने का आश्वासन दिया। डीके सिंह ने कहा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस शहर में गश्त करती है। मगर इसके बावजूद व्यापारियों को भी अपनी सुरक्षा के प्रति गंभीर होना पड़ेगा। उन्होंने पदाधिकारियों को सुझाव दिया कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा लें। जिससे किसी भी आपराधिक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान संजीव बंगा,फैजान ,तनवीर , संजय, आलोक, फहीम विशाल ,जैद, श्यामाश द्विवेदी समय दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0