व्यापम घोटाले में लिप्त आरोपी जेल में रहे, वो जिला मुख्यालय में ही पदस्थ?
अधिकारियों के रिश्तेदार जो व्यापम घोटाले में रहे जेल, जिले में पटवारी बन अब बल्ले बल्ले
गुना (आरएनआई) जिले के दो व्यापम घोटाले के आरोपी पटवारियों की नौकरी को लेकर चर्चाएं फिर चल निकली हैं। ये चर्चाएं इसलिए भी निकली हैं क्योंकि अब सरकार बदल चुकी हैं।
ऐसे में कर्मचारी संगठन के लोगो का कहना है कि लगभग माह तक जेल में बंद रहे और व्यापम के भी आरोपी हैं।
सूत्र अनुसार इन दो पटवारियों को जेल में बंद रहने की अवधि का वेतन आवंटित हो गया,इनको व्यापम के आरोपी में किसने बचाया या जांच दब गई पर भी कर्मियो ने सवाल उठाए हैं।
कर्मियो का कहना हैं दो बड़े अधिकारियों से इनकी रिश्तेदारी और नजदीकिया भी हैं,जो एक पूर्व में और एक वर्तमान में पदस्थ हैं।
कर्मचारी संगठन से जुड़े कर्मियो ने कहा कि सेंट्रल जेल में बंद रहे इन व्यापम के आरोपियों का जेल रिकार्ड भी सूचना के अधिकार के तहत जानकारी नही दी जा रही हैं,क्योंकि दोनो पदस्थ पटवारियों ने उनकी जेल में रहने की जानकारी को लेकर सेंट्रल जेल भोपाल को पत्र लिखकर निजी जानकारी बताते कर देने से लिखित में मना किया हैं। क्या इनपर प्रशासन कार्यवाही कर शासन को लिखेगा पत्र।
What's Your Reaction?