वैशाली जिले में महादशमी के अवसर पर रावण दहन की तैयारी पूरी
(उमेश कुमार विप्लवी/नागेन्द्र)
हाजीपुर/पातेपुर (आरएनआई) वैशाली जिले में दशमी के अवसर पर कई स्थानों पर रावण दहन में अवसर पर दर्शकों की भीड़ उमड़ती है जिसे जिला प्रशाशन एवम थानों के पुलिस पदाधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने में पसीने छूट जाते है .इस बार भी हर बर्ष की भांति रावण वध का कार्यक्रम होना है जिसमें हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम,राजा पाकर के हाई स्कूल मैदान,गोरौल प्रखण्ड के सोन्धो अनाड़ी गाछी,महुआ प्रखण्ड के सम्सपुरा बड़हर चौक,पातेपुर के बरडीहा चौक,खो वस्ति में भी रावण पुतला दहन होता है मंडीडीह के गोआ चक में भी 1970 से रावण पुतला दहन कार्य शुरू हुआ उसके बाद मंडीडीह मांडवी माई में भी विशाल पुतला दहन कार्यक्रम शुरू हुआ किन्तु पातेपुर प्रखण्ड में विगत 15 बर्षो से जो पुतला दहन इतने धूमधाम से मनाया जाता है जो जिले में एक अनूठा प्रोग्राम होता है .मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सागर चिमनी संचालक मनोज कुमार चौधरी,सचिव रविन्द्र राय,पूर्व स्थानीय मुखिया रामनाथ राय,के नेतृत्व में जो रावण मेघनाद,एवम कुम्भकरण का विशाल पुतला बनकर तैयार है जिसे देखने के लिये सिर्फ पातेपुर ही नही बल्कि अनुमंडल भर के लाखों की संख्या में दर्शक भाग लेते है जिसमे पातेपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को वहां कैम्प करना पड़ता है.आधुनिक तकनीक से बनाये गए उक्त तीनों पुतलों को बिजली के शार्टसर्किट ने जलाया जाता है .इससे पूर्व श्री राम लक्ष्मण की झांकी निकाली जाती है बान लगने के बाद एक एक कर तीनों पुतला का दहन होता हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?