वेनेजुएला ने टिकटॉक पर लगाया एक करोड़ डॉलर का जुर्माना
वेनेजुएला के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस की जज तानिया डी एमेलियो ने कहा कि लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक द्वारा खतरनाक कंटेंट को रोकने के लिए पर्याप्त और जरूरी कदम नहीं उठाए हैं।
कराकास (आरएनआई) सोशल मीडिया एप टिकटॉक की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। भारत समेत दुनिया के कई देश इस एप को प्रतिबंधित कर चुके हैं और अमेरिका में भी इस पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है। अब दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला ने भी टिकटॉक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। दरअसल वेनेजुएला की सर्वोच्च अदालत ने टिकटॉक पर एक करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना टिकटॉक पर चल रहे एक ऑनलाइन चैलेंज में तीन किशोरों की मौत के बाद लगाया गया है।
वेनेजुएला के सुप्रीम ट्रिब्यूनल ऑफ जस्टिस की जज तानिया डी एमेलियो ने कहा कि लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक द्वारा खतरनाक कंटेंट को रोकने के लिए पर्याप्त और जरूरी कदम नहीं उठाए हैं और इसमें लापरवाही बरती। दरअसल हाल के दिनों में वेनेजुएला में टिकटॉक पर चल रहे ऑनलाइन चैलेंज को पूरा करने के दौरान तीन किशोरों की रसायनिक पदार्थ के नशे के चलते मौत हो गई है। टिकटॉक का स्वामित्व चीन की कंपनी बाइटडांस के पास है। वेनेजुएला की अदालत ने बाइटडांस को वेनेजुएला में एक कार्यालय खोलने और जुर्माना भरने के लिए आठ दिन का समय दिया है।
अदालत ने कहा कि जुर्माने में मिली राशि से एक कोष बनाया जाएगा, जिससे टिकटॉक के यूजर्स को होने वाले मनोवैज्ञानिक, भावनात्मक और शारीरिक नुकसान की भरपाई की जाएगी। बाइटडांस ने अदालत को बताया कि वह 'मामले की गंभीरता को समझती है।' वेनेजुएला के अधिकारियों के अनुसार, सोशल मीडिया चैलेंज के चलते रासायनिक पदार्थों के सेवन के बाद देश भर के स्कूलों में तीन किशोरों की मौत हो गई और 200 नशे में पाए गए।
टिकटॉक की वैश्विक सफलता का एक बड़ा कारण इसके ऑनलाइन चैलेंज हैं, जिसमें यूजर्स को डांस, चुटकुले या गेम दिखाने वाले वीडियो बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है, जो वायरल हो जाते हैं। हालांकि कई बार ऐसे चैलेंज वायरल हो जाते हैं, जिसमें यूजर्स की जान भी खतरे में आ जाती है। हालांकि टिकटॉक की आधिकारिक नीति आत्म-क्षति और आत्महत्या को बढ़ावा देने वाले वीडियो को प्रतिबंधित करती है। नवंबर में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने भी टिकटॉक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की धमकी दी थी। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार सोशल नेटवर्क को विनियमित करने के लिए कानूनी कदम उठाने पर विचार कर रही है। मादुरो एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी वेनेजुएला के खिलाफ हमले की साजिश रचने का आरोप लगा चुके हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?