वृक्षारोपण के लिए स्थान चिन्हीकरण का कार्य जल्द पूर्ण कर लें:-जिलाधिकारी
हरदोई (आरएनआई) आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आगामी वृक्षारोपण के लिए स्थान चिन्हीकरण का कार्य जल्द पूर्ण कर लें। प्रत्येक विभाग में वृक्षारोपण कार्य हेतु एक नोडल अधिकारी नामित कर लिया जाए जो समस्त सूचना प्रेषण के लिए उत्तरदायी होगा। वन विभाग की ओर से प्रत्येक विकास खण्ड के लिए अधिकारी नामित किये जायें। यथासंभव नजदीकी नर्सरियों से उठान की व्यवस्था की जाए। जिला पर्यावरण समिति की बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि जैव चिकित्सा अपशिष्ट के निस्तारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सीएमओ की बैठक में अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई प्लास्टिक प्रबंधन के अंतर्गत प्लास्टिक का प्रयोग न करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। ठोस व अपशिष्ट कचरा प्रबंधन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा किनारे के सभी ग्राम पंचायतों में गंगा सेवा समिति का गठन कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। नियमित अंतराल पर समितियों की बैठक की जाए। गंगा किनारे स्थित ग्रामों से गंगा में नालों के प्रवाह को रोकने के लिए एक कार्ययोजना बनायी जाए। ऐसे सभी ग्रामों का वन विभाग एवं पंचायत राज विभाग की संयुक्त सर्वे टीम बनायी जाए। शवों को नदी में न बहाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, डीएफओ शशिकांत अमरेश, जिला विकास अधिकारी एपी सिंह, जिला गंगा समिति के सदस्य अशोक सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
What's Your Reaction?