वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में करोड़ों का दान लेकर भागा कर्मचारी
वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में करोड़ों रुपये के दान का घपला करने का मामला सामने आया है। मंदिर के सदस्यता विभाग में तैनात कर्मचारी ने करोड़ों रुपए हड़प लिए और रसीद बुक लेकर फरार हो गया। एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार की देर रात मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
वृंदावन (आरएनआई) वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में करोड़ों रुपये के दान का घपला किया गया है। मंदिर के सदस्यता विभाग में तैनात कर्मचारी ने करोड़ों की धनराशि हड़प ली और रसीद बुक लेकर फरार हो गया। एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार की देर रात मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं आरोपित की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
इस्कॉन मंदिर में सदस्यता विभाग में मुरलीधर दास नामक कर्मचारी की तैनाती है। आरोप है कि मुरलीधर को मंदिर की अकाउंट शाखा से 32 रसीद बुक दी गई थीं। इनका इस्तेमाल करते हुए उसने करोड़ों रुपये की धनराशि अपने पास जमा कर ली, लेकिन उसने मंदिर के खाते में यह धनराशि जमा नहीं की। जब मंदिर प्रशसान ने उससे संपर्क किया तो वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
इस्कॉन मंदिर प्रबंधन के विश्वनाम दास ने इस मामले में पिछले दिनों एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय को शिकायती पत्र दिया था। एसएसपी ने मामले की जांच रमणरेती चौकी प्रभारी शिवशरण सिंह को सौंपी थी। इस मामले में जांच के बाद मुरलीधर दास के विरुद्ध शुक्रवार रात करीब पौने 11 बजे रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पुलिस की टीम मुरलीधर की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। दान की कितनी धनराशि का गबन किया गया है, यह मुरलीधर की गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।
शादीशुदा होने के बाद भी एक युवती के साथ लिव रिलेशनशिप में रहना युवक को महंगा साबित हो रहा है। युवक की घरवाली और बाहरवाली के बीच का विवाद थाना पुलिस तक पहुंच गया है। सुरीर क्षेत्र में एक युवक डॉक्टरी की दुकान करता है। शादीशुदा होने के साथ तीन बच्चों का पिता भी है। डॉक्टर की दुकान चलाने वाले युवक का संपर्क एक युवती से हो गया। धीरे-धीरे दोनों में प्यार परवान चढ़ने लगा। घरवाली समेत परिजनों को इसकी जानकारी हो गई। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ। एक दिन नाराज होकर पत्नी मायके चली गई।
पांच माह बाद गुरुवार को पत्नी घर लौटी तो युवती भी युवक के घर पर आ गई, जिसमें युवक पर अपना हक जताने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई और घरवाली और बाहरवाली के बीच फंसे युवक की कहानी गांव से लेकर सड़क तक आ गई। सूचना पर आए मायके वालों के साथ युवक की घरवाली इस मामले को लेकर सुरीर थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने दोनों को अपना पक्ष रखने के लिए शुक्रवार को थाने पर बुलाया।
दोनों की बात सुनने के बाद ने पुलिस ने युवती को समझाते हुए हिदायत दी कि वह युवक की पत्नी को परेशान न करे। प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत मिश्रा ने बताया कि डॉक्टरी की दुकान चला रहे युवक की पत्नी और एक युवती के मध्य विवाद का मामला आया था, जिसमें दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?