वीर्य का प्रयोग करवाने पर पशुपालक को प्रति गर्भाधान रू0-300/- कर भुगतान करना होगाः-सीडीओ
हरदोई (RNI) आजादी के अमतृ महोत्सव में 100 दिवसीय मिशन 75 ए0आई0 योजना के अर्न्तगत पशु प्रजनन नीति 2018 में प्रजनन योग्य पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान के माध्यम से नस्ल सुधार कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 15 नवम्बर 2022 को मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा राना द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। योजना के अर्न्तगत पशुपालकों के द्वार पर निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान किया जायेगा। यदि कोई पशुपालक वर्गीकृत वीर्य का प्रयोग करवाता है तो पशुपालक को 300रू0 प्रति गर्भाधान भुगतान करना होगा। इस अवसर पर डॉ० चन्द्रवीर सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?