वीरता चौक रोड़ से डाक बंगला चौक के बीच जलजमाव से सड़क बना तालाब, लोगो ने किया प्रदर्शन

दो सप्ताह में जलजमाव का समाधान नही हुआ तो होगा आमरण अनशन

Jul 7, 2024 - 19:37
Jul 7, 2024 - 19:56
 0  540
वीरता चौक रोड़ से डाक बंगला चौक के बीच जलजमाव से सड़क बना तालाब, लोगो ने किया प्रदर्शन

घोड़ासहन (मोतिहारी) : वीरता चौक से लेकर डाकबंगला चौक तक सड़क पर जलजमाव की  समस्या से निजात पाने को लेकर लोगो ने रविवार को उग्र  प्रदर्शन किया. बाजार परिक्षेत्र में जलजमाव की समस्या से परेशान लोगो के सब्र का बांध टूट गया। स्थानीय लोगो ने भाजपा नेता प्रभु नारायण के नेतृत्व में पानी में खड़े हो प्रदर्शन किया. लोगो का कहना है कि पिछले तीन महीने से सड़क पर जलजमाव से लोग दुःखी है। बाजार का व्यवसाय प्रभावित हो गया है। बाजार में ग्राहकों की संख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है। स्थानीय लोगो का कहना है कि वीरता चौक रोड़ में सबसे अधिक परेशानी जगदम्बा नगर में भट्टी के समीप का है, जहाँ कई महीनों  से  जलजमाव लगा हुआ है। सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है। भाजपा नेता प्रभु नारायण ने बताया कि यह सड़क नेपाल के सीमा से सटा हुआ है। जहाँ से प्रतिदिन हजारों की तादाद में लोगों के खरीददारी करने हेतु शहर में आने का यह मुख्य मार्ग है। लेकिन सड़क की दुर्दशा के कारण ग्राहक आने से कतरा रहे है। भाजपा नेता ने कहा कि अगर दो सप्ताह के अंदर जलजमाव के स्थायी  समाधान नही हुआ तो अनिश्चितकालीन आमरण अनशन वीरता चौक पर किया जाएगा। घोड़ासहन बाजार में चारो दिशाओं से आने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। लोग परेशान है। प्रदर्शन करने वाले में मुख्य रूप से दीपू जायसवाल, रवि शंकर गुप्ता,मुस्तुफा देवान,अशोक जायसवाल,गणेश साह,डॉ विजय सोनी,मुकेश जायसवाल,राज आलम,बैधनाथ शाह,ईशा मोहम्द,बजरंगी भाईजान सहित अन्य लोग शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow