जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी
![जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी](https://www.rni.news/uploads/images/202403/image_870x_65e5b59cb4b74.jpg)
शाहजहाँपुर (आरएनआई) जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट वीसी कक्ष में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने प्राप्त लक्ष्य एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा उपायुक्त उद्योग को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उपायुक्त उद्योग श्री अुनराग यादव ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि निर्धारित लक्ष्य 1500 के सापेक्ष 13625 आवेदन प्राप्त हुये है। ग्राम प्रधान स्तर पर 8212 एवं नगर निकाय, नगर पालिका, नगर स्तर पर कुल 5413 आवेदन प्राप्त हुये है। उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि 1068 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 739 ग्राम प्रधानों को पंजीकरण कराया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सभी स्तरों पर गहनता पूर्ण जांच कर आवेदन स्वीकृत किये जाये। उन्होने कहा कि ग्राम प्रधानों तथा अर्बन लोकल बाडी द्वारा पत्रों के ही आवेदन पत्र स्वीकृत कर अग्रसारित किये जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि विश्वकर्मायोजना योजना का लाभ पत्रों को मिले।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)