विश्व हिंदू परिषद मथुरा महानगर द्वारा महानगर अध्यक्ष अध्यक्ष कन्हैया लाल अग्रवाल के नेतृत्व में आज दो पहिया वाहन रेली का आयोजन किया गया
रैली का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर से हुआ। रैली को वरिष्ठ हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी जी द्वारा भगवा झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया।

माथुरा (आरएनआई) रैली सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर से होली गेट, छटा बाजार, विश्राम घाट, स्वामी घाट, चौक बाजार, मंडी रामदास, डीग गेट ,भूतेश्वर ,कृष्णा नगर ,गोवर्धन चौराहा ,हाइवे ,महोली रोड, नया बस अड्डा ,स्टेट बैंक चौराहा, धोली प्याऊ ,चंदनवन, सदर बाजार ,राजकीय इंटर कॉलेज ,आर्यसमाज रोड, होली गेट ,कोतवाली रोड, भरतपुर गेट ,जंक्शन रोड, डैंपियर नगर होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर पर समापन हुआ।
रैली में युवाओं द्वारा अपनी वाहनों पर तिरंगे झंडे एवं केसरिया ध्वज लगाकर गगनभेदी नारो के साथ आगामी 1 मई को मथुरा बंद का आवाहन किया गया। स्थान स्थान पर व्यापारी एवं नागरिको ने 1 मई को होने वाले बंद में पूर्ण समर्थन एवं सहयोग का आश्वासन दिया।
रैली में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सहकार्यवाह डॉक्टर संजय जी, महानगर कार्यवाह विजय बंटा जी, विभाग संगठन मंत्री उमाकांत जी, महानगर मंत्री गोकुलेश गौतम एडवोकेट, महानगर संयोजक बजरंग दल मोहित नौहवार सह संयोजक वत्सल भाटिया प्रखंड मंत्री नितिन चौधरी दीपक चौधरी हेमंत राजपूत राजा चौधरी ऋषभ सारस्वत, आकाश ठाकुर गोविंदा, विष्णु सिरोही, धीरज दास,हर्षित अग्रवाल,सुमित सक्सेना, अनमोल पाठक, सुशील कौशिक, शुभम वाल्मीकि, राहुल दुबे, दीपक चौबे, अंकित पंडित, हेमंत चतुर्वेदी, मनु ऋषि, हेमंत चतुर्वेदी सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






