विश्व शिक्षक दिवस पर डॉ. अवनीश का हुआ सम्मान

Oct 5, 2023 - 19:05
Oct 5, 2023 - 19:05
 0  432
विश्व शिक्षक दिवस पर डॉ. अवनीश का हुआ सम्मान

शाहजहांपुर। एस. एस. कॉलेज के वाणिज्य विभाग में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर विभाग के संस्थापक शिक्षकों में से एक और प्रथम विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. मिश्र को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. मिश्र ने कहा कि शिक्षक जीवन भर छात्र भी रहता है। वह अपनी परिस्थितियों, सामने आने वाली चुनौतियों और परिवर्तनों से सीखना है तथा निरंतर अपने ज्ञान को विद्यार्थियों तक पहुंचाता है। जो शिक्षक सीखता नहीं वो कभी सफल शिक्षक नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में अपने माता-पिता के समान ही अपने शिक्षकों का भी अनुकरण करना चाहिए l कोटा में होने वाली घटनाओं का संदर्भ देते हुए उन्होंने कहा कि चुनौतियों को भी एक अदृश्य शिक्षक के रूप में स्वीकार करके इनसे कुछ सीखना चाहिए ना कि अवसाद में जाना चाहिए। डॉ. रूपक श्रीवास्तव के संचालन में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शाहजहांपुर जनपद में कॉमर्स के स्थापित करने में डॉ. मिश्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है उन्होंने एक शिक्षक, एक विभागाध्यक्ष और एक प्राचार्य के रूप में काम करते हुए वाणिज्य शिक्षा को नवीन आयाम प्रदान किए हैं।इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों द्वारा डॉक्टर मिश्र को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. कमलेश गौतम, डॉ. विजय तिवारी, डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. संतोष प्रताप सिंह , डॉ. सचिन खन्ना। बृजराली, अपर्णा त्रिपाठी, अखंड प्रताप सिंह, डॉ. अरुण यादव आदि अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow