विश्व प्रसिद्ध हिन्दी नाटक तुक्के पर तुक्का 4 अगस्त को
(लक्ष्मी शर्मा)
सिलीगुड़ी (आरएनआई) रंगमंच के तत्वावधान में आगामी 4 अगस्त,वार रविवार को संध्या 5.30 बजे स्थानीय दीनबंधु मंच में रंग विदूषक, भोपाल के सौजन्य से विश्व विख्यात नाटक तुक्के पे तुक्का का मंचन किया जाएगा।इस संदर्भ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष करन सिंह जैन ने बताया उक्त नाटक राजनीति के व्यंग्य से सराबोर है। वर्तमान में भी यह नाटक पूरी तरह से प्रासंगिक है।इस नाटक के निर्देशक पद्मश्री बंशी कौल है।
इस नाटक में काफी रोचकता एवं रोमांच है।
गौरतलब है कि रंगमंच गत तेईस वर्षों से उत्तर बंगाल में हिंदी भाषा,संस्कृति एवं साहित्य के लिए सतत् प्रयत्नशील है और इसके बढ़ावे हेतु निरंतर कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध डॉ अशोक विनायकिया करेंगे जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में हिंदी पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर के जाने-माने पत्रकार एवं संपादक प्रकाश चिंडालिया, कोलकाता को हिंदी पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।नाटक के मुख्य सूत्रधार जाने-माने संस्कृति प्रेमी चन्द्रप्रकाश सिंहल है।
इसके अलावा विशेष अतिथि के रुप में समाजसेवी शुशील मित्रुका, गंगाधर नकीपुरीया
श्रीकिशन रामपुरीया, रविन्द्र जैन,ललन प्रसाद जयगांव,सुंदर भालोठिया, कोलकाता, डॉ टी एम तिवारी, हीरालाल अग्रवाल, सीताराम डालमिया, गोपाल गुप्ता,(केलाहट्टी), महावीर गोयल, अधिवक्ता अत्रि शर्मा सहित शहर के सभी गणमान्य उपस्थित रहेंगे।
पत्रकार सम्मेलन में संयुक्त सचिव जगदीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश केजरीवाल,राजेश गुप्ता ,संरक्षक मेघराज सेठिया, महेंद्र डागा, रंगकर्मी देव प्रसाद घोष उपस्थित थे।
What's Your Reaction?