विश्व पर्यावरण के दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिलायी गई शपथ
गुना। शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय गुना में एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में 05 जून को ''विश्व पर्यावरण के दिवस'' के अवसर महाविद्यालय की राष्टीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. विनीता जैन के मार्गदर्शन में एवं रासेयो प्रभारी डॉ. पूनम पारीक के साथ एल्यूमिनी बगीचे की साफ-सफाई कर स्वच्छ किया गया। इसके बाद प्राचार्य ने छात्राओं को कई तरह बीज दिए एवं उन्हें छात्राओं से रोपित करवाया। बीज रोपित करने के प्राचार्य डॉ. विनीता जैन ने महाविद्यालय की छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और छात्राओं को बताया कि उन्होंने जो बीच रौंपे हैं उनका ध्यान रखेंगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक प्रभारी एवं नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी संदीप मेहरा ने छात्राओं को पर्यावरण का महत्व समझाया और कहा कि पर्यावरण का ध्यान रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। इस अवसर पर डॉ. प्रीति यादव, डॉ. दिवाकर तिवारी, डॉ. के.व्ही. बुनकर कीर्ति सोनी, जावेद अली मिथुन धाकड़ एव बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?