‘विश्व दिव्यांग दिवस’ का किया गया आयोजन, विभिन्न खेल प्रतियोगिता के दिव्यांग प्रतिभागियों दिया गया प्रमाण पत्र व पुरुस्कार
![‘विश्व दिव्यांग दिवस’ का किया गया आयोजन, विभिन्न खेल प्रतियोगिता के दिव्यांग प्रतिभागियों दिया गया प्रमाण पत्र व पुरुस्कार](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_674f25f85f339.jpg)
गुना (आरएनआई) विश्व दिव्यांग दिवस 2024 दिव्यांगजनों के अधिकारों को सुरक्षित रखने का दिन है। आज प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस गुना में दिव्यांगजनों के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कला-कौशल एवं खेल विकास की दिशा में सराहनीय कार्य करने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
आज आयोजित कार्यक्रम में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने वक्तव्य में भारत माता की व्याख्या का वर्णन किया गया। विकलांगता कोई अभिशाप नहीं है, यह एक शारीरिक कमजोरी है। हम सब आपके साथ हैं। आपके अंदर परमात्मा ने विशिष्ट शक्ति छिपा रखी है, उसे हमें पहचानना है। विधायक ने कहा कि हम सबको दिव्यांगजनों का नर के रूप में नारायण समझ कर सम्मान देना चाहिए। सूरदास जी जन्म से जन्मांध अवश्य थे परन्तु उन्होंने अपनी काबिलियत पर समाज को दिशा देने का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किये।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित न्यायाधीश व विधिक सहायता अधिकारी सुश्री विभूति तिवारी ने दिव्यांगजनों के लिए कानूनी प्रावधान, हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देकर दिव्यांजनों को जागरूक किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विशाल सिंह सहित बड़ी संख्या में दिव्यांजन व उनके परिजन उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)